बागपत : डेरा प्रमुख गुरमीत राम रहीम (Dera chief Gurmeet Ram Rahim) इस बार अपने अनुयायियों के साथ दीवाली मनाएगा. दीवाली के त्यौहार की राम रहीम के अनुयायियों ने तैयारियां शुरू कर दी हैं. डेरा प्रमुख गुरुमीत राम रहीम के बागपत जनपद के बरनावा गांव में बने आश्रम में अनुयायियों का तांता लगना शुरू हो गया है.
डेरा सच्चा सौदा आश्रम(Dera Sacha Sauda Ashram) में दूर-दूर से अनुयायियों का आना-जाना शुरू हो गया है. गुरमीत राम रहीम से आशीर्वाद लेने की आस में अनुयायी आश्रम में दस्तक दे रहे हैं. गुरुमीत राम रहीम लगभग 5 साल बाद अपने अनुयायियों के साथ दीवाली मनाएगा. ग्रेटर नोएडा से आने वाली कविता इंसा ने बताया अभी राम रहीम के ऑनलाइन दर्शन हो रहे हैं. कविता ने बताया कि बाबा का हुक्म है कि घर बैठकर यूट्यूब के माध्यम से उनका दर्शन करें.
इसी साल 17 जून 2022 को डेरा प्रमुख गुरमीत राम रहीम एक माह की पैरोल पर जब बरनावा डेरे में पहुंचा तो कई राज्यों से अनुयायियों की भीड़ उसे देखने और प्रवचन सुनने के लिए उमड़ी थी. राम रहीम के पैरोल की पुष्टि हरियाणा के जेल मंत्री रणजीत सिंह चौटाला ने की. बता दें कि राम रहीम को साल 2021 में 3 बार और इस साल अब तक 2 बार पैरोल मिल चुकी है. गुरमीत राम रहीम(Dera chief Gurmeet Ram Rahim) को 2 साध्वियों से यौन शोषण मामले में 10-10 साल और पत्रकार रामचंद्र छत्रपति और पूर्व प्रबंधक रणजीत सिंह हत्याकांड में उम्रकैद की सजा हुई है. राम रहीम को 25 अगस्त 2017 को रोहतक की सुनारिया जेल में लाया गया था. रोहतक की जेल परिसर में राम रहीम को अलग बैरक में रखा गया है.
इसे पढे़ं- डेरा प्रमुख राम रहीम बागपत में अनुयायियों संग मनाएगा दिवाली