ETV Bharat / state

डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य बोले, 2016 में सिपाही थाने में ताला मारकर पुलिस लाइन में डालते थे डेरा

बागपत पहुंच डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने विपक्ष को लेकर कहा कि इन्हें देश में गरीब किसान, मजदूरों, नौजवानों और महिलाओं की चिंता नहीं है. इन्हें केवल भ्रष्टाचार करने और अपने परिवार की चिंता है.

Samajwadi Party
Samajwadi Party
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Sep 24, 2023, 9:47 AM IST

डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य बोले.

बागपत: उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य शनिवार को बीजेपी कार्यालय बागपत पहुंचे थे. इस दौरान पार्टी के कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया. उन्होंने पार्टी के कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए मंच से ही विपक्ष पर जमकर हमला बोला. लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर डिप्टी सीएम ने कहा कि यह चुनाव 5 साल की सरकार के लिए नहीं है. यह हिंदुस्तान को 100 साल आगे ले जाने का चुनाव है.


पार्टी के कार्यकर्ताओं के पीछे लगा है कैमरा
डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने पार्टी कार्यालय में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि विश्वास रखें लोकसभा चुनाव 2024 ही नहीं 2047 तक भारतीय जनता पार्टी को कोई नहीं हिला सकता है. उन्होंने कहा कि आज जो कार्यकर्ता यहां बैठे हुए हैं, पता नहीं कौन इसमें भविष्य में जिलाध्यक्ष, प्रदेश अध्यक्ष, विधायक, सांसद, और केंद्र में मंत्री बन जाएगा. यह बीजेपी है, यहां सब कुछ संभव है. क्योंकि भारतीय जनता पार्टी हर कार्यकर्ता का ध्यान रखती है. उन्होंने कहा कि कार्यकर्ताओं के पीछे सीसीटीवी कैमरा लगा होता है कि कौन कार्यकर्ता काम कर रहा है और कौन कार्यकर्ता काम नहीं कर रहा है. इस दौरान उन्होंने कार्यकर्ताओं से प्रणाम करते हुए लोकसभा चुनाव 2024 में बड़े अंतर से कमल खिलाने की अपील की.

वह पहले पार्टी के कार्यकर्ता हैं
डिप्टी सीएम ने कहा कि लोकसभा चुनाव 5 साल के लिए नहीं, हिंदूस्तान को 100 साल आगे ले जाने का चुनाव है. आज देश को 100 साल आगे ले जाने की जिम्मेदारी पार्टी के कार्यकर्ताओं की है. उन्होंने कार्यकर्तओं को संबोधित करते हुए कहा कि लोक सभा चुनाव 2014, यूपी विधानसभा चुनाव 2017, लोकसभा चुनाव 2019 इसके बाद यूपी विधानसभा चुनाव 2022 से अधिक मेहनत कार्यकर्ताओं को करनी चाहिए. उन्होंने कहा कि वह पहले पार्टी के एक कार्यकर्ता हैं. इसके बाद वह डिप्टी सीएम हैं. अगर वह डिप्टी सीए खुद को मानते तो सरकारी बैठकें करके वापस चले जाते.

थाने में ताला मार सिपाही रहते थे पुलिस लाइन में
डिप्टी सीएम ने कहा कि जब वह 2016 में भाजपा के यूपी प्रदेश अध्यक्ष बने थे. उस समय यूपी के कई सिपाही शाम होते ही थाने में ताला मारकर पुलिस लाइन में डेरा डालते थे. उस समय प्रदेश में गुंडा और माफियाओं का राज था. अपराधी राजनीतिक नेता के संरक्षण में थे. लेकिन इस सरकार में अपराधी कोई भी हो, वह युपी पुलिस ने नहीं बच सकती है. डिप्टी सीएम ने समाजवादी पार्टी को लेकर कहा कि अखिलेश यादव के चाचा आजम खान की सीट पर कमल खिला दिया गया है. इसके साथ ही सपा की आजमगढ़ सीट पर अखिलेश यादव सांसद थे. उस सीट पर भी बीजेपी सांसद दिनेश लाल यादव निरहुआ ने जीत हासिल की है. यूपी में बीजेपी के 66 सांसद हैं. लोकसभा चुनाव 2024 में तीसरी बार मोदी सरकार के लिए 80 के 80 सांसद चुने जांएगे.

इंडिया गठबंधन को है परिवार की चिंता
डिप्टी सीएम ने विपक्षी गठबंधन को लेकर कहा कि इस स्वार्थी गठबंधन को देश के गरीब किसान मजदूरों, नौजवानों और महिलाओं की चिंता नहीं है. इस गठबंधन को केवल अपने-अपने परिवार की चिंता है. इस गठबंधन के लोग भ्रष्टाचार में डूबे हुए हैं. इस गठबंधन का केवल एक लक्ष्य है कि लोकसभा चुना 2024 में नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री बनने से रोकना है. उन्होंने पार्टी के कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि 2014 लोकसभा में 73 सांसद और 2017 विधान सभा में बीजेपी की सरकार बनाने में एक-एक कार्यकर्ताओ ने जान लगा दिया था. इस वजह से भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनी थी. मीडिया से बात करते हुए डिप्टी सीएम ने कहा कि इंडिया गठबंधन का न वर्तमान है ना कोई भविष्य है. देश में तीसरी बार मोदी सरकार बनने से कोई नहीं रोक सकता है. मोदी के नेतृत्व में तीसरी बार कमल खिलने वाला है. इस दौरान उन्होंने जनप्रतिनिधियों से एक व्हाट्सएप ग्रुप बनाने के लिए कहा. उन्होंने कहा कि इस ग्रुप के माध्यम से कार्यकर्ताओं की हर समस्याओं का हल निकाला जाएगा.


यह भी पढ़ें- प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में लगा था ताला, ऑटो में हो गया प्रसव, डिप्टी सीएम ने दिया जांच का आदेश

यह भी पढ़ें- यूपी की सड़कों को गड्ढामुक्त बनाने के लिए 275 करोड़ रुपये का प्रावधान, जानिए योगी सरकार का प्लान

डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य बोले.

बागपत: उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य शनिवार को बीजेपी कार्यालय बागपत पहुंचे थे. इस दौरान पार्टी के कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया. उन्होंने पार्टी के कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए मंच से ही विपक्ष पर जमकर हमला बोला. लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर डिप्टी सीएम ने कहा कि यह चुनाव 5 साल की सरकार के लिए नहीं है. यह हिंदुस्तान को 100 साल आगे ले जाने का चुनाव है.


पार्टी के कार्यकर्ताओं के पीछे लगा है कैमरा
डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने पार्टी कार्यालय में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि विश्वास रखें लोकसभा चुनाव 2024 ही नहीं 2047 तक भारतीय जनता पार्टी को कोई नहीं हिला सकता है. उन्होंने कहा कि आज जो कार्यकर्ता यहां बैठे हुए हैं, पता नहीं कौन इसमें भविष्य में जिलाध्यक्ष, प्रदेश अध्यक्ष, विधायक, सांसद, और केंद्र में मंत्री बन जाएगा. यह बीजेपी है, यहां सब कुछ संभव है. क्योंकि भारतीय जनता पार्टी हर कार्यकर्ता का ध्यान रखती है. उन्होंने कहा कि कार्यकर्ताओं के पीछे सीसीटीवी कैमरा लगा होता है कि कौन कार्यकर्ता काम कर रहा है और कौन कार्यकर्ता काम नहीं कर रहा है. इस दौरान उन्होंने कार्यकर्ताओं से प्रणाम करते हुए लोकसभा चुनाव 2024 में बड़े अंतर से कमल खिलाने की अपील की.

वह पहले पार्टी के कार्यकर्ता हैं
डिप्टी सीएम ने कहा कि लोकसभा चुनाव 5 साल के लिए नहीं, हिंदूस्तान को 100 साल आगे ले जाने का चुनाव है. आज देश को 100 साल आगे ले जाने की जिम्मेदारी पार्टी के कार्यकर्ताओं की है. उन्होंने कार्यकर्तओं को संबोधित करते हुए कहा कि लोक सभा चुनाव 2014, यूपी विधानसभा चुनाव 2017, लोकसभा चुनाव 2019 इसके बाद यूपी विधानसभा चुनाव 2022 से अधिक मेहनत कार्यकर्ताओं को करनी चाहिए. उन्होंने कहा कि वह पहले पार्टी के एक कार्यकर्ता हैं. इसके बाद वह डिप्टी सीएम हैं. अगर वह डिप्टी सीए खुद को मानते तो सरकारी बैठकें करके वापस चले जाते.

थाने में ताला मार सिपाही रहते थे पुलिस लाइन में
डिप्टी सीएम ने कहा कि जब वह 2016 में भाजपा के यूपी प्रदेश अध्यक्ष बने थे. उस समय यूपी के कई सिपाही शाम होते ही थाने में ताला मारकर पुलिस लाइन में डेरा डालते थे. उस समय प्रदेश में गुंडा और माफियाओं का राज था. अपराधी राजनीतिक नेता के संरक्षण में थे. लेकिन इस सरकार में अपराधी कोई भी हो, वह युपी पुलिस ने नहीं बच सकती है. डिप्टी सीएम ने समाजवादी पार्टी को लेकर कहा कि अखिलेश यादव के चाचा आजम खान की सीट पर कमल खिला दिया गया है. इसके साथ ही सपा की आजमगढ़ सीट पर अखिलेश यादव सांसद थे. उस सीट पर भी बीजेपी सांसद दिनेश लाल यादव निरहुआ ने जीत हासिल की है. यूपी में बीजेपी के 66 सांसद हैं. लोकसभा चुनाव 2024 में तीसरी बार मोदी सरकार के लिए 80 के 80 सांसद चुने जांएगे.

इंडिया गठबंधन को है परिवार की चिंता
डिप्टी सीएम ने विपक्षी गठबंधन को लेकर कहा कि इस स्वार्थी गठबंधन को देश के गरीब किसान मजदूरों, नौजवानों और महिलाओं की चिंता नहीं है. इस गठबंधन को केवल अपने-अपने परिवार की चिंता है. इस गठबंधन के लोग भ्रष्टाचार में डूबे हुए हैं. इस गठबंधन का केवल एक लक्ष्य है कि लोकसभा चुना 2024 में नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री बनने से रोकना है. उन्होंने पार्टी के कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि 2014 लोकसभा में 73 सांसद और 2017 विधान सभा में बीजेपी की सरकार बनाने में एक-एक कार्यकर्ताओ ने जान लगा दिया था. इस वजह से भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनी थी. मीडिया से बात करते हुए डिप्टी सीएम ने कहा कि इंडिया गठबंधन का न वर्तमान है ना कोई भविष्य है. देश में तीसरी बार मोदी सरकार बनने से कोई नहीं रोक सकता है. मोदी के नेतृत्व में तीसरी बार कमल खिलने वाला है. इस दौरान उन्होंने जनप्रतिनिधियों से एक व्हाट्सएप ग्रुप बनाने के लिए कहा. उन्होंने कहा कि इस ग्रुप के माध्यम से कार्यकर्ताओं की हर समस्याओं का हल निकाला जाएगा.


यह भी पढ़ें- प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में लगा था ताला, ऑटो में हो गया प्रसव, डिप्टी सीएम ने दिया जांच का आदेश

यह भी पढ़ें- यूपी की सड़कों को गड्ढामुक्त बनाने के लिए 275 करोड़ रुपये का प्रावधान, जानिए योगी सरकार का प्लान

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.