बागपत: बागपत जनपद में दिन निकलते ही एक मादा तेंदुए का शव मिलने से हड़कंप मच गया. तेंदुए के शव मिलने की सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. हालांकि डीएफओ के मुताबिक अभी तेंदुए की मौत के कारणों का पता नहीं चल सका है.
थाना दोघट क्षेत्र के आजमपुर मूलसम गांव के वन क्षेत्र इलाके में ग्रामीणों ने एक तेंदुए का शव पड़ा होने की सूचना वन विभाग को दी. जिसकी सूचना मिलते ही आनन-फानन में वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
इसे भी पढ़ें -कुरकुरे-नूडल्स फैक्ट्री के बॉयलर में ब्लास्ट, पांच लोगों की मौत
बताया जा रहा है कि जिस तेंदुए का शव मिला है, वो मादा है और उसकी उम्र 6 से 7 साल के आसपास है. दरअसल, आपको बता दें कि कुछ दिनों से क्षेत्र में तेंदुआ देखा जा रहा था. जिसकी सूचना ग्रामीणों की ओर से वन विभाग की टीम को भी दी गई थी. फिलहाल वन विभाग के अधिकारियों के मुताबिक अभी मौत के कारण स्पष्ट नहीं सके हैं.
तीन डॉक्टर का पैनल तेंदुए के शव का पोस्टमार्टम करेगा और उसके बाद ही इसकी मौत के कारणों का स्पष्ट पता चल पाएगा. डीएफओ ने बताया कि आजमपुर मुलसम के जंगल मे तेंदुए का शव मिला है. स्टाफ मौके पर पहुंच उक्त मामले की जांच कर रहे हैं.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप