बागपतः जिले में एक होमगार्ड का शव मिलने से हड़कंप मच गया. दरअसल, गाजियाबाद के लोनी थाने में तैनात मेरठ जिले के होमगार्ड का शव एक खाली प्लॉट में पड़ा हुआ मिला. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस मामले की तफ्तीश में जुट गई है.
इसे भी पढ़ें- लखनऊ: गोमती में मिला अज्ञात महिला शव, जांच में जुटी पुलिस
होमगार्ड का शव बरामद
- सरूरपुर में रहने वाला होमगार्ड तेजपाल सिंह कस्बा अग्रवाल मंडी टटीरी में एक प्लाट खरीदकर रह रहा था.
- होमगार्ड गाजियाबाद जिले के लोनी थाने में तैनात चल रहा था.
- गुरूवार की सुबह होमगार्ड का शव एक प्लॉट में बरामद किया गया.
- सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
- फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है.
होमगार्ड तेजपाल शराब पीने का भी आदी था और वह आए दिन शराब पीकर आता था. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का पता चल पायेगा.
-अनिल कुमार सिसोदिया, अपर पुलिस अधीक्षक