बागपत: जनपद के बड़ौत स्थित क्षेत्रीय विपणन कार्यालय के बाहर सैकड़ों राशन डीलरों ने हंगामा किया. सभी राशन डीलर अपनी बायोमैट्रिक मशीनें साथ लेकर बड़ौत कार्यलय पर पहुंचे और हंगामा करना शुरू कर दिया. राशन डीलरों का आरोप है कि खाद्य पूर्ति विभाग के कुछ अधिकारी गरीबों के लिए मिलने वाले मुफ्त राशन बांटने के एवज में उनसे रिश्वत की मांग करते हैं.
इन लोगों का कहना है कि रिश्वत नहीं देने पर दबाव भी बनाया जा रहा है. इसी के चलते गुस्साए डीलरों ने आज कार्यलय पर आकर हंगामा किया. विरोध करने के लिए आज सैकड़ों डीलर बड़ौत पहुंचे और हंगामे के साथ साथ जमकर नारेबाजी भी की. सरकारी अधिकारी किस तरह सरकार की योजनाओं को पलीता लगा रहे हैं ये इस बात से साफ हो रहा है. गरीबों के राशन पर डाका डाला जा रहा है.
इस पूरे प्रकरण पर सरकारी तंत्र ने चुप्पी साध ली है, लेकिन डीलर्स का आरोप है कि उनके ऊपर रिश्वत देने का दबाव हद से ज्यादा बनाया जा रहा है. राशन डीलर की मानें तो उन्हें महज़ 70 रुपये कुन्तल के हिसाब से पैसे मिलते हैं, जिसमें 12 रुपये कुन्तल के हिसाब से गेंहू या चावल को गाड़ी में लोड करने और उतारने में चला जाता है. आरोप है कि 45 रुपये प्रति कुन्तल के हिसाब से सरकारी अधिकारी और बाबू मांग कर रहे, जिससे उनको होने वाला मुनाफा शून्य हो जाएगा और राशन वितरण में भी समस्याएं आएंगी.
गरीबों को मिलने वाला राशन भी भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गया है. ऐसी स्थिति में ये सवाल लाजमी है कि आखिर गरीबों तक आया उनका राशन उनको कैसे मिलेगा, जिस राशन के लिए गरीब जरूरतमंद घंटों में लाइन में लगकर इन्तजार करते हैं.