बागपतः जिले के बड़ौत कोतवाली क्षेत्र के बावली गांव में उस समय हड़कंप मच गया. जब सुबह ही बाइक सवार दो बदमाशों ने 65 वर्षीय महिला की गोली मारकर हत्या कर दी. आरोपी बदमाश वारदात को अंजाम देकर मौके से फरार हो गए. सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की तफ्तीश में जुट गई है.
दुकान में बैठी थी महिला
- बड़ौत कोतवाली क्षेत्र के बावली गांव में दिनदहाड़े बदमाशों ने हत्या को अंजाम दिया.
- मृतका की पहचान राजेश के रूप में की गई जो गांव में ही परचून की दुकान चलाती थी.
- हत्या की इस वारदात के पीछे जमीनी रंजिश बताई जा रही है.
- 65 वर्षीय महिला की हुई दर्दनाक हत्या से इलाके में हड़कंप मचा हुआ है.
- दिनदहाड़े हुई हत्या के बाद सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की तफ्तीश में जुट गई.
सुबह जब महिला दुकान में बैठी थी तभी बाइक सवार बदमश गोली मारकर फरार हो गए. परिजनों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया गया है. जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर घटना का खुलासा कर किया जाएगा.
- रामानन्द कुशवाहा, सीओ बड़ौत