बागपत: जिले में अस्पताल की बड़ी लपरवाही का मामला सामने आया है. जहां एक निजी अस्पताल में स्वास्थ्य विभाग को जानकारी दिए बगैर गंभीर हालत में कोविड 19 के मरीज का उपचार चल रहा था. सूचना पर स्वास्थ्य विभाग ने अस्पताल पर छापेमारी की और गंभीर हालत में भर्ती कोविड 19 के मरीज को खेकड़ा रेफर किया. साथ ही अस्पताल में अन्य बीमारियों के लिए भर्ती मरीजों को भी अन्य अस्पताल में रेफर किया गया. जहां अस्पताल पहुंचने के बाद कोरोना मरीज की मौत हो गई.
इसे भी पढ़ें-बागपत में महिला प्रत्याशी के बेटे ने वोटरों को धमकाया, घटना सीसीटीवी में कैद
मामला बड़ौत शहर के बने भोपाल मेमोरियल हॉस्पिटल का है. जहां स्वास्थ्य विभाग को सूचना दिए बगैर कोविड-19 मरीज का गंभीर हालत में उपचार चल रहा था. इस सूचना पर स्वास्थ्य विभाग ने अस्पताल पर छापेमारी की, तो मरीज का उपचार होते हुए पाया गया. मौके पर स्वास्थ्य विभाग के द्वारा मरीज व अस्पताल स्टाफ का टेस्ट कराया गया. टेस्ट के दौरान एक मरीज पॉजिटिव पाया गया था, जिसे खेकड़ा रेफर किया गया था. जहां मरीज की मौत हो गई.