ETV Bharat / state

बागपत से राहुल गांधी के नेतृत्व में निकली भारत जोड़ो यात्रा, बोले-पूंजीपतियों को लाभ पहुंचा रही भाजपा - bharat jodo yatra in baghpat

भारत जोड़ो यात्रा कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष व सांसद राहुल गांधी के नेतृत्व में मंगलवार को बागपत पहुंची थी. बुधवार सुबह यह यात्रा बागपत से फिर से शुरू हो गई.

भारत जोड़ो यात्रा
भारत जोड़ो यात्रा
author img

By

Published : Jan 4, 2023, 7:00 AM IST

Updated : Jan 4, 2023, 7:52 PM IST

बागपत: भारत जोड़ो यात्रा के दूसरे चरण की पदयात्रा मंगलवार को गाजियाबाद के लोनी पहुंची थी. यहां से यह यात्रा बागपत पहुंची थी. बागपत के मवी कला गांव से सुबह लगभग 6:15 बजे पदयात्रा शुरू होकर दिल्ली सहारनपुर नेशनल हाईवे 709b पर स्थित गुफा वाले बाबा के मंदिर पर पहुंची. इसमें राहुल गांधी के साथ उनके हजारों समर्थकों की भीड़ शामिल है. इस दौरान नुक्कड़ सभा में उन्होंने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा. कहा कि भाजपा सरकार पूंजीपतियों को लाभ पहुंचा रही है.

बागपत से भारत जोड़ो यात्रा शुरू

सुबह भारत जोड़ो यात्रा बागपत से कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष व सांसद राहुल गांधी की अगुवाई में शुरू हुई. इसमें प्रदेश अध्यक्ष ब्रजलाल खाबरी, पूर्व विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद, राज्य सभा सांसद दिग्विजय सिंह, प्रांतीय अध्यक्ष नसीमुद्दीन सिद्दीकी, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अजय लल्लू और राष्ट्रीय सचिव प्रदीप नरवाल शामिल हुए.

भारत जोड़ो यात्रा में उमड़ी भीड़

भारत जोड़ो यात्रा में कार्यकर्ताओं में भारी उत्साह देखने को मिल रहा है. पश्चिम प्रांत के अध्यक्ष नसीमुद्दीन सिद्दीकी ने कहा कि यह यात्रा मवी कला से शुरू होकर बागपत बड़ोत होते हुए आज शाम को शामली पहुंचेगी. आरएलडी के समर्थकों ने यात्रा का स्वागत किया. इस दौरान रालोद अध्यक्ष जयंत चौधरी जिंदाबाद, चौधरी चरण सिंह अमर रहे के नारे भी लगाए गए. शाम को लगभग 6:30 बजे के यात्रा बागपत से बड़ौद पहुंचेगी. बड़ौत में छपरौली चुंगी के पास राहुल गांधी की एक नुक्कड़ सभा आयोजित होगी. उसके बाद यात्रा बागपत से होते हुए एलम शामली में पहुंचेगी.

नुक्कड़ जनसभा को संबोधित करते राहुल गांधी

मंगलवार को दिल्ली से 9 दिन के अंतराल के बाद शुरू हुई भारत जोड़ो यात्रा दोपहर करीब 1 बजे लोनी बार्डर पहुंची थी. इसके बाद उत्तर प्रदेश में प्रवेश किया था. लोनी बार्डर से पुश्ता चौकी होते हुए भारत जोड़ो यात्रा बागपत के मवीकलां पहुंची थी. यात्रा के सुरक्षा के इंतजाम किए गए हैं. एसपी नीरज कुमार जादौन, एएसपी मनीष कुमार मिश्र यात्रा के आगे नजर आए.

बागपत में चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल तैनात है. कांग्रास कार्यकर्ताओं में जबरदस्त उत्साह और जोश नजर आ रहा है. कड़ाके की ठंड में लोग हाईवे किनारे डटे हुए हैं. कार्यकर्ता राहुल गांधी जिंदाबाद और भारत जोड़ो के नारे लगाते दिखे. गांव काठा, पाली होते हुए यात्रा 7.38 बजे राष्ट्रवंदना चौक से होकर गुजरी. गुफा वाले बाबा के मंदिर में दो घंटे रूकने के बाद राहुल कार से बड़ौत पहुंचेंगे. भारत जोड़ो यात्रा के दौरान राहुल गांधी को देखने के लिए काफी भीड़ दिखाई दी.

नुक्कड़ सभा में राहुल गांधी ने बीजेपी पर बोला हमला

राहुल गांधी ने बड़ौत शहर में पहुंचकर नुक्कड़ सभा को सम्बोधित किया. उन्होंने कहा कि 400 रुपये का सिलेंडर आज 1100 का हो गया. आज किसी को इससे कोई वास्ता नहीं है. मोदी के कुछ खास मित्र है, जिनकी जेब में आप लोगों का पैसा भेजा जा रहा है. प्रदेश में गलत नीति के कारण बेरोजगारी फैली. मुझसे युवा कहते हैं कि हमने आईएएस पीसीएस की तैयारी की थी, लेकिन बेरोजगारी की वजह से हम घर बैठ हुए हैं. उन्होंने कहा कि अग्निवीर योजना के नाम पर युवाओं को ठगा गया. पहले पूरी तैयारी करो, ट्रेनिंग करो और फिर जूता मार कर बाहर निकाल दो.राहुल गांधी ने कहा कि जब युवा सड़क पर उतरे तब पीएम नरेंद्र ने युवाओं को डराया. उन्होंने कहा कि अगर तुम्हारी फोटो ले ली गई है तो तुम्हें नौकरी भी नहीं मिलेगी.

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि सरकार सभी सरकारी कंपनी, रेलवे, बैंक सभी का निजीकरण कर अपने पूंजीपति साथियों को लाभ पहुंचाने का काम कर रही है. यह है पीएम नरेंद्र मोदी के सपने का हिंदुस्तान. जितना प्यार इस यात्रा को आप लोगों ने दिया है उतना मैंने सपने में भी नहीं सोचा था. हर जाति और धर्म के लोगों को मैं दिल से धन्यवाद देता हूं. पूरी जिंदगी आप लोगों का कर्ज नहीं उतार पाऊंगा.

यह भी पढ़ें: यूपी में भारत जोड़ो यात्रा: बहन प्रियंका के लिए उमड़ा राहुल गांधी का प्यार, अयोध्या के संत भड़के

बागपत: भारत जोड़ो यात्रा के दूसरे चरण की पदयात्रा मंगलवार को गाजियाबाद के लोनी पहुंची थी. यहां से यह यात्रा बागपत पहुंची थी. बागपत के मवी कला गांव से सुबह लगभग 6:15 बजे पदयात्रा शुरू होकर दिल्ली सहारनपुर नेशनल हाईवे 709b पर स्थित गुफा वाले बाबा के मंदिर पर पहुंची. इसमें राहुल गांधी के साथ उनके हजारों समर्थकों की भीड़ शामिल है. इस दौरान नुक्कड़ सभा में उन्होंने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा. कहा कि भाजपा सरकार पूंजीपतियों को लाभ पहुंचा रही है.

बागपत से भारत जोड़ो यात्रा शुरू

सुबह भारत जोड़ो यात्रा बागपत से कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष व सांसद राहुल गांधी की अगुवाई में शुरू हुई. इसमें प्रदेश अध्यक्ष ब्रजलाल खाबरी, पूर्व विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद, राज्य सभा सांसद दिग्विजय सिंह, प्रांतीय अध्यक्ष नसीमुद्दीन सिद्दीकी, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अजय लल्लू और राष्ट्रीय सचिव प्रदीप नरवाल शामिल हुए.

भारत जोड़ो यात्रा में उमड़ी भीड़

भारत जोड़ो यात्रा में कार्यकर्ताओं में भारी उत्साह देखने को मिल रहा है. पश्चिम प्रांत के अध्यक्ष नसीमुद्दीन सिद्दीकी ने कहा कि यह यात्रा मवी कला से शुरू होकर बागपत बड़ोत होते हुए आज शाम को शामली पहुंचेगी. आरएलडी के समर्थकों ने यात्रा का स्वागत किया. इस दौरान रालोद अध्यक्ष जयंत चौधरी जिंदाबाद, चौधरी चरण सिंह अमर रहे के नारे भी लगाए गए. शाम को लगभग 6:30 बजे के यात्रा बागपत से बड़ौद पहुंचेगी. बड़ौत में छपरौली चुंगी के पास राहुल गांधी की एक नुक्कड़ सभा आयोजित होगी. उसके बाद यात्रा बागपत से होते हुए एलम शामली में पहुंचेगी.

नुक्कड़ जनसभा को संबोधित करते राहुल गांधी

मंगलवार को दिल्ली से 9 दिन के अंतराल के बाद शुरू हुई भारत जोड़ो यात्रा दोपहर करीब 1 बजे लोनी बार्डर पहुंची थी. इसके बाद उत्तर प्रदेश में प्रवेश किया था. लोनी बार्डर से पुश्ता चौकी होते हुए भारत जोड़ो यात्रा बागपत के मवीकलां पहुंची थी. यात्रा के सुरक्षा के इंतजाम किए गए हैं. एसपी नीरज कुमार जादौन, एएसपी मनीष कुमार मिश्र यात्रा के आगे नजर आए.

बागपत में चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल तैनात है. कांग्रास कार्यकर्ताओं में जबरदस्त उत्साह और जोश नजर आ रहा है. कड़ाके की ठंड में लोग हाईवे किनारे डटे हुए हैं. कार्यकर्ता राहुल गांधी जिंदाबाद और भारत जोड़ो के नारे लगाते दिखे. गांव काठा, पाली होते हुए यात्रा 7.38 बजे राष्ट्रवंदना चौक से होकर गुजरी. गुफा वाले बाबा के मंदिर में दो घंटे रूकने के बाद राहुल कार से बड़ौत पहुंचेंगे. भारत जोड़ो यात्रा के दौरान राहुल गांधी को देखने के लिए काफी भीड़ दिखाई दी.

नुक्कड़ सभा में राहुल गांधी ने बीजेपी पर बोला हमला

राहुल गांधी ने बड़ौत शहर में पहुंचकर नुक्कड़ सभा को सम्बोधित किया. उन्होंने कहा कि 400 रुपये का सिलेंडर आज 1100 का हो गया. आज किसी को इससे कोई वास्ता नहीं है. मोदी के कुछ खास मित्र है, जिनकी जेब में आप लोगों का पैसा भेजा जा रहा है. प्रदेश में गलत नीति के कारण बेरोजगारी फैली. मुझसे युवा कहते हैं कि हमने आईएएस पीसीएस की तैयारी की थी, लेकिन बेरोजगारी की वजह से हम घर बैठ हुए हैं. उन्होंने कहा कि अग्निवीर योजना के नाम पर युवाओं को ठगा गया. पहले पूरी तैयारी करो, ट्रेनिंग करो और फिर जूता मार कर बाहर निकाल दो.राहुल गांधी ने कहा कि जब युवा सड़क पर उतरे तब पीएम नरेंद्र ने युवाओं को डराया. उन्होंने कहा कि अगर तुम्हारी फोटो ले ली गई है तो तुम्हें नौकरी भी नहीं मिलेगी.

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि सरकार सभी सरकारी कंपनी, रेलवे, बैंक सभी का निजीकरण कर अपने पूंजीपति साथियों को लाभ पहुंचाने का काम कर रही है. यह है पीएम नरेंद्र मोदी के सपने का हिंदुस्तान. जितना प्यार इस यात्रा को आप लोगों ने दिया है उतना मैंने सपने में भी नहीं सोचा था. हर जाति और धर्म के लोगों को मैं दिल से धन्यवाद देता हूं. पूरी जिंदगी आप लोगों का कर्ज नहीं उतार पाऊंगा.

यह भी पढ़ें: यूपी में भारत जोड़ो यात्रा: बहन प्रियंका के लिए उमड़ा राहुल गांधी का प्यार, अयोध्या के संत भड़के

Last Updated : Jan 4, 2023, 7:52 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.