बागपत: जनपद में 5 मार्च को एक पालतू कुत्ते के हमले से 12 साल का बच्चा घायल हो गया. परिजनों ने आरोप लगाया है कि मालिक ने जानबूझ कर उनके बच्चे को कुत्ते के सामने धक्का दे दिया. जिससे कुत्ते ने बच्चे को करीब 10 जगह काट कर घायल कर दिया. परिजनों ने 9 मार्च को कुत्ते मालिक के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है. इसी के साथ परिजनों ने पुलिस पर लापरवाही करने का आरोप लगाया है.
मामला शहर कोतवाली क्षेत्र के सरूरपुर गांव का है. पीड़ित बच्चे के चाचा धर्मपाल सिंह ने बताया कि 5 मार्च की शाम उनका भतीजा सोनू अपने घेर (ग्रामीण क्षेत्रों में जानवरों के रहने की जगह) से घर जा रहा था. जैसे ही घेर के पास पहुंचा सोना पहलवान ने उसे कुत्ते के सामने धक्का दे दिया. जिस पर कुत्ते ने सोनू पर हमला कर दिया. बच्चे का शोर सुन पड़ोसी ने सोनू को कड़ी मशक्कत के बाद कुत्ते के चंगुल से निकाला और फिर परिजनों को सूचना दी. जिसके बाद वह सोनू को जिला अस्पताल ले गए. जहां से उसे दिल्ली के गुरुतेग बहादुर अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां सोनू का उपचार कराया गया है. धर्मपाल ने बताया कि वह घायल सोनू को लेकर चौकी गए थे, वहां पर पुलिसवालों ने उनसे कहा कि हम कार्रवाई करेंगे. लेकिन उन्होंने हमारी रिपोर्ट नहीं लिखी. धर्मपाल सिंह ने मामला होली से दो दिन पहले का है लेकिन आजतक पुलिस हमारे यहां नहीं आई है.
वहीं, पीड़ित बच्चे सोनू ने बताया कि 'वह घेर से आ रहा था तो सोना पहलवान ने मुझे पकड़ कर कुत्ते के सामने गिरा दिया. उन्होंने कुत्ते से कहा पकड़-पकड़, मैं भागा लेकिन मुझे कुत्ते ने पकड़ लिया और मुझे काटने लगा. इसके बाद कुत्ता अखाड़े में चला गया.'
बागपत सीओ विजय चौधरी ने बताया 5 मार्च की शाम करीब 8 बजे सरूरपुर कला निवासी सोना पहलवान पुत्र रामपाल के पालतू कुत्ते ने सोनू नाम के बच्चे को काट लिया था. इस घटना के संबंध मे पीड़ित सोनू के पिता इंद्रपाल ने 9 मार्च को थाना कोतवाली बागपत को एक तहरीर दी थी. इस तहरीर के आधार पर पालतू कुत्ते के मालिक सोना पहलवान और काला पुत्र रामपाल के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. वैधानिक कार्रवाई की जा रही है.
यह भी पढ़ें:स्कूल जा रहे 14 साल के बच्चे पर रॉटविलर कुत्ते ने किया हमला, पैर से नोंचा मांस