बागपत: जनपद में बर्थडे पार्टी का एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें मकान की छत पर बारह युवक बर्थडे पार्टी मना रहे हैं और तमंचों से फायरिंग भी कर रहे हैं. जहां केक को चाकू से नहीं काटा गया बल्कि तमंचे से केक में गोली मारकर बर्थडे सेलिब्रेट किया गया. वहां खड़े किसी युवक ने इसका वीडियो बनाकर शोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस के अधिकारियों में हड़कम्प मचा गया.
बर्थडे फायरिंग:
- मामला जिले के कोतवाली क्षेत्र के सरूरपुर खेड़की गांव का है.
- जहां युवकों ने बर्थडे केक तमंचें से फायरिंग कर काटा है.
- युवकों ने जश्न में तमंचों से फायरिंग कर मनाया है.
- फायरिंग के समय केक के चारों तरफ युवक भी मौजूद थे.
- युवक ने इसका वीडियो बनाकर उसे शोशल मीडिया पर वायरल कर दिया.
- वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस अधिकारियों में हड़कम्प मच गया.
- पुलिस वीडियो के आधार पर युवको की तलाश में जुटी है.