बागपत/ फिरोजाबाद: गुरुवार को फिरोजाबाद और बागपत हत्या के मामले सामने आये. बागपत में एक बेटे ने अपनी मां की हत्या (boy killed mother in baghpat ) कर दी. बागपत के सीओ युवराज सिंह ने बताया कि बेटा से पूछताछ की जा रही है. वहीं फिरोजाबाद जनपद में एक युवक की धारदार हथियार से हत्या कर दी गई. हत्यारों ने शव को उसके घर से लगभग 100 मीटर की दूरी पर मौजूद पानी की टंकी के पास फेंका था. फिरोजाबाद एसपी सिटी सर्वेश कुमार मिश्रा ने बताया कि अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या का केस दर्ज किया गया है.
बागपत के सीओ युवराज सिंह ने बताया कि हत्या का मामला (Murder in Baghpat) बड़ौत कोतवाली क्षेत्र की आवास विकास कालोनी का है. यहां गुरुवार सुबह पुलिस मारी गयी महिला के पति जितेंन्द्र सोलंकी ने सूचना दी कि उनके बेटे रजत ने बेल्ट से गला घोंटकर अपनी मां की हत्या कर दी है. सूचना मिलने पर पुलिसकर्मी मौका-ए-वारदात पर पहुंचे. पुलिस और फॉरेंसिक विभाग की टीम ने जांच की. पुलिस ने आरोपी रजत को हिरासत में ले लिया और पूछताछ कर रही है. रजत के पिता जितेंन्द्र सोलंकी पेशे से वकील हैं.
वहीं गुरुवार को फिरोजाबाद में युवक की हत्या (Murder in firozabad) कर दी गई. उसका शव घर से लगभग 100 मीटर दूर पानी की टंकी के पास मिला. एसपी सिटी सर्वेश कुमार मिश्रा ने बताया कि अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या का केस दर्ज किया गया है. आरोपियों की तलाश की जा रही है. उन्होंने कहा कि गुरुवार को उत्तर थाना क्षेत्र के सत्य नगर टापा कला निवासी अंशुल पुत्र जगदीश का शव सुबह पानी की टंकी के पास पड़ा मिला. वहां बड़ी संख्या में लोग इकट्ठा हो गए. अंशुल के शरीर पर धारदार हथियार के निशान थे. युवक की हत्या का पता चलते ही एसपी सिटी सर्वेश मिश्रा और सीओ सिटी हरिमोहन सिंह मौके पर पहुंचे.
परिजनों ने पुलिस को बताया कि अंशुल की मां सुनीता देवी, पिता जगदीश और भाई जितेन वर्तमान में हत्या के आरोप में जेल में बंद हैं. उसका बड़ा भाई सत्येंद्र गंजडुंडवारा में रहता है, जबकि अनिकेत, अंशुल और अंकुर फिरोजाबाद में अपनी मौसी के पास रहते थे. अंशुल रात को बिना बताए घर से निकला था. सुबह उसका शव टंकी के पास पड़ा मिला. एसपी सिटी सर्वेश कुमार मिश्रा ने कहा कि युवक की हत्या धारदार चीज से की गई है. शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. युवक का मोबाइल भी गायब है. परिजनों से तहरीर के आधार पर एफआईआर दर्ज की गयी है. (Crime News)
ये भी पढ़ें-Moradabad News: हिंदू कॉलेज में बुर्का पहनकर पहुंची छात्राओं को गेट पर रोका