ETV Bharat / state

ग्रामीणों की चुनौती स्वीकार कर भाजपा नेता ने किया गांव का भ्रमण - बागपत में भाजपा नेता ने किया भ्रमण

यूपी के बागपत में युवक ने किसी भी भाजपा नेता द्वारा समय रखकर गांव में घुसने पर काले झंडे से स्वागत करने की धमकी दी थी. इस पर बीजेपी से नगरपालिका चेयरमैन अमित राणा ने चुनौती देते हुए गांव का भ्रमण किया. उस दौरान उनका कोई विरोध नहीं हुआ. उन्होंने कहा कि ऐसे लोग समाज को तोड़ने का काम करते हैं.

ग्रामीणों की चुनौती स्वीकार कर भाजपा नेता ने किया गांव का भ्रमण
ग्रामीणों की चुनौती स्वीकार कर भाजपा नेता ने किया गांव का भ्रमण
author img

By

Published : Feb 2, 2021, 4:00 PM IST

बागपतः दो दिन पूर्व हुई सर्व खाप महापंचायत में बीजेपी नेताओं को गांव में घुसने पर काले झंडों से स्वगात करने का मामला सामने आया है. जिसकी जानकारी के बाद बीजेपी से नगरपालिका चेयरमैन अमित राणा ने चुनौती देते हुए गांव का भ्रमण किया. जिसका वीडियो अब शोसल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

निरपुडा गांव के युवक ने दी धमकी
मामला दोघट थाना क्षेत्र के निरपुडा गांव का है. जहां दो सर्व खाप महापंचायत के दौरान युवक ने निरपुडा गांव में बीजेपी नेताओं के न घुसने देने की बात कही थी. वहीं गांव में कुछ युवक बीजेपी नेताओं के गांव में आने पर उनका स्वागत काले झण्डे दिखाकर करने की तैयारी में थे. इस मामले की जानकारी होने के बाद बड़ौत नगर पालिका चेयरमैन अमित राणा ने सोमवार को गांव में सूचना देकर चार बजे गांव में पहुंचे. यहां उन्होंने ग्रामीणों से मुलाकात की. इस दौरान उनका यहां कोई विरोध नहीं हुआ. चेयरमैन अमित राणा ने करीब तीन घंटे तक गांव का भ्रमण किया.

बीजेपी नेता ने किया गांव का भ्रमण
मिली जानकारी के मुताबिक धमकी देने वाला युवक निरपुडा गांव का रहने वाला था. युवक ने कहा था कि अगर टाइम रख कर कोई निरपुडा गांव में घुसेगा तो उसे घुसने नहीं दिया जायेगा. इस दौरान युवक ने आपत्तिजनक शब्द भी कहे थे. वहीं अमित राणा ने कहा कि समय रखकर शाम चार बजे से लेकर सात बजे तक सोमवार को पूरे गांव का भ्रमण किया. इस दौरान उन्हें किसी ने काले झंडे नहीं दिखाए. उन्होंने कहा कि गांव के भ्रमण के दौरान उन्हें वह युवक कहीं नहीं दिखाई दिया.

'समाज को जोड़ने का काम करती है भाजपा'
चैयरमेन अमित राणा ने कहा कि ऐसे लोग समाज से भाईचारा खत्म करने का काम करते हैं. ऐसे लोगों को कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. उनक पर कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी समाज को जोड़ने का काम करती है तोड़ने का नहीं.

बागपतः दो दिन पूर्व हुई सर्व खाप महापंचायत में बीजेपी नेताओं को गांव में घुसने पर काले झंडों से स्वगात करने का मामला सामने आया है. जिसकी जानकारी के बाद बीजेपी से नगरपालिका चेयरमैन अमित राणा ने चुनौती देते हुए गांव का भ्रमण किया. जिसका वीडियो अब शोसल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

निरपुडा गांव के युवक ने दी धमकी
मामला दोघट थाना क्षेत्र के निरपुडा गांव का है. जहां दो सर्व खाप महापंचायत के दौरान युवक ने निरपुडा गांव में बीजेपी नेताओं के न घुसने देने की बात कही थी. वहीं गांव में कुछ युवक बीजेपी नेताओं के गांव में आने पर उनका स्वागत काले झण्डे दिखाकर करने की तैयारी में थे. इस मामले की जानकारी होने के बाद बड़ौत नगर पालिका चेयरमैन अमित राणा ने सोमवार को गांव में सूचना देकर चार बजे गांव में पहुंचे. यहां उन्होंने ग्रामीणों से मुलाकात की. इस दौरान उनका यहां कोई विरोध नहीं हुआ. चेयरमैन अमित राणा ने करीब तीन घंटे तक गांव का भ्रमण किया.

बीजेपी नेता ने किया गांव का भ्रमण
मिली जानकारी के मुताबिक धमकी देने वाला युवक निरपुडा गांव का रहने वाला था. युवक ने कहा था कि अगर टाइम रख कर कोई निरपुडा गांव में घुसेगा तो उसे घुसने नहीं दिया जायेगा. इस दौरान युवक ने आपत्तिजनक शब्द भी कहे थे. वहीं अमित राणा ने कहा कि समय रखकर शाम चार बजे से लेकर सात बजे तक सोमवार को पूरे गांव का भ्रमण किया. इस दौरान उन्हें किसी ने काले झंडे नहीं दिखाए. उन्होंने कहा कि गांव के भ्रमण के दौरान उन्हें वह युवक कहीं नहीं दिखाई दिया.

'समाज को जोड़ने का काम करती है भाजपा'
चैयरमेन अमित राणा ने कहा कि ऐसे लोग समाज से भाईचारा खत्म करने का काम करते हैं. ऐसे लोगों को कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. उनक पर कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी समाज को जोड़ने का काम करती है तोड़ने का नहीं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.