बागपत : लव जेहाद और धर्मांतरण पर आधारित 'द केरला स्टोरी' फिल्म लगातार चर्चाओं में है. शनिवार को जिले की भाजपा नेत्री और पूर्व जिला महामंत्री सोनिया चौधरी ने करीब 200 महिलाओं और युवतियों को फ्री में यह फिल्म दिखाई. वह अपने खर्चे पर उन्हें लेकर मूवी दिखाने पहुंची थीं. बड़ौत के मल्टीप्लेक्स में फिल्म शुरू होने से पहले उन्होंने युवतियों को जागरूक किया. सनातन धर्म का महत्व बताते हुए सही रास्ते पर चलने की सीख दी.
भाजपा नेत्री सोनिया चौधरी ने मीडिया से बातचीत में कहा कि बहन-बेटियां हमारे देश का भविष्य हैं. युवतियां ये फिल्म देखें और अन्य लोगों को भी जागरूक करें. समाज में अगर कोई समुदाय बरगलाता है कि आपके धर्म में ऐसा नहीं है, तो युवतियां उनके बहकावे में न आएं. मैं युवतियों को जागरूक करने के लिए यह फिल्म दिखाने लाई हूं. युवतियों को पढ़ाई के साथ धर्म के बारे में भी जानना चाहिए. हमारे धर्म, हमारे संस्कार और हमारी संस्कृति के बारे में बेटियों को पूरी तरह मालूम नहीं है. सभी बहनों को वास्तविकता से रूबरू कराने लाई हूं.
फिल्म देखने आई युवती शालू प्रजापति ने बताया कि लड़कियां लव जिहाद और धर्म परिवर्तन की शिकार हो रहीं हैं. वे पश्चमी सभ्यता का अनुकरण कर रहीं हैं. टीका नहीं लगाती हैं, लव के चक्कर में आकर परिवार को छोड़ रहीं हैं. ऐसी बेटियों को गीता और पुराण पढ़ने की जरूरत है. केवल हैशटैग करने से हमारा धर्म आगे नहीं बढ़ेगा. बेटियों को अपने धर्म को समझने और उसे अपनाने की जरूरत है. वहीं फिल्म देखने आई अन्य युवती पवित्रा धामा ने बताया कि बेटियों को दूसरे समुदाय के उत्पीड़न से बचाने के लिए हमें उस फिल्म को दिखाया जा रहा है. आज बहुत सारी बेटियां इस फिल्म को देखने आईं हैं.
बता दें कि भाजपा नेत्री ने बेटियों को 'द केरला स्टोरी' फिल्म दिखाने के लिए बड़ौत के एक मल्टीप्लेक्स में पूरा शो ही बुक कर लिया था. फिल्म देखने पहुंचीं युवतियों और महिलाओं में काफी उत्साह देखने को मिला.
यह भी पढ़ें : बागपत की प्रीति वर्मा बॉलीवुड में मचा रही धूम, शेयर किये मायानगरी पहुंचने के अनसुने किस्से