बागपत: बीजेपी नेता संजय खोखर हत्या मामले में नया मोड़ आ गया है. दरअसल, बागपत से बीजेपी विधायक योगेश धामा ने संजय खोखर की हत्या के पीछे वेस्ट यूपी के कुख्यात अपराधी सुनील राठी का हाथ बताया है. विधायक का कहना है पूर्व जिलाध्यक्ष संजय खोखर उनके (योगेश धामा) बेहद करीबी थे, जिसके चलते सुनील राठी ने उनकी हत्या करवाई है. वहीं उन्होंने बताया कि कुछ दिन पहले गैंगस्टर सुनील राठी ने उन्हें भी जान से मारने की धमकी दी थी.
बीजेपी विधायक योगेश धामा ने पुलिस द्वारा किए गए खुलासे पर भी सवाल खड़े किए हैं. उन्होंने कहा कि पुलिस ने गलत खुलासा किया है. परिजनों द्वारा दी गई तहरीर में छेड़छाड़ की गई है. परिजनों ने तहरीर में शक के आधार पर ही 4 लोगों के नाम लिखवाए थे, लेकिन पुलिस ने उसे एफआईआर में तब्दील कर दिया और बिना जांच के ही खुलासा कर दिया. इससे साफ है कि पुलिस गैंगस्टर सुनील राठी को बचाना चाहती है.
बीजेपी विधायक योगेश धामा ने एसपी बागपत अजय कुमार सिंह की कार्यशैली पर भी सवालिया निशान खड़ा किया है. उन्होंने कहा कि बागपत एसपी अपराधियों को संरक्षण देने का काम करते हैं. विधायक ने एसपी अजय कुमार पर निशाना साधते कहा कि जब से उन्होंने जनपद की कमान संभाली है तभी से राजनैतिक लोगों की हत्याओं का दौर जारी है. संजय खोखर की हत्या के मामले में बीजेपी विधायक योगेश धामा ने उच्चस्तरीय जांच की मांग भी की है.
इसे भी पढ़ें- बागपत: किसानों को शोषण से मुक्त कराने के लिए लगातार प्रयास कर रहे हैं सरजीत