ETV Bharat / state

बागपत : पुलिस मुठभेड़ में तीन बदमाश गिरफ्तार, एक के पैर में लगी गोली, चोरी की 14 बाइकें बरामद

बागपत के सिंघावली अहीर थाना क्षेत्र में बीती रात हुई मुठभेड़ में पुलिस ने तीन बदमशों को गिरफ्तार किया है. इस मुठभेड़ में एक बदमाश पैर में गोली लगने के कारण घायल भी हो गया. जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

बदमाशों को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम
बदमाशों को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम
author img

By

Published : Aug 8, 2021, 8:39 AM IST

लखनऊ : उत्तर प्रदेश में बदमाशों के खिलाफ पुलिस का 'ऑपरेशन क्लीन' जारी है. बागपत जनपद के सिंघावली अहीर थाना क्षेत्र में बीती रात मुठभेड़ के दौरान पुलिस और बदमाशों के बीच पिलाना भट्टे के पास मुठभेड़ हो गयी. जिसमें एक बदमाश पैर में गोली लगने से घायल हो गया है, जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां उसका उपचार चल रहा है. पुलिस ने घायल बदमाश के दो साथियों को भी गिरफ्तार किया हैं. पुलिस ने तीनों बदमाशों के पास से चोरी की 14 मोटरसाइकिल, 3 तमंचे 5 जिंदा कारतूस भी बरामद किए हैं.


बताया जा रहा है कि बागपत-मेरठ हाईवे पर पिलाना भट्टा तिराहे पर बीती रात 9 बजे के करीब सिंघावली अहीर थाना प्रभारी देवेश कुमार सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम चेकिंग कर रही थी. इसी दौरान तीन संदिग्ध युवक बाइक पर आते दिखे. पुलिस ने जब इन लोगों को रोकने का प्रयास किया तो वे पुलिस टीम पर फायरिंग करते हुए युवक भागने लगे. जिसके बाद पुलिस पार्टी जवाबी कार्रवाई करते हुए फायर किया. जिसमें बाइक सवार एक बदमाश पैर में गोली लगने से घायल हो गया. घायल बदमाश की पहचान तस्लीम पुत्र अनवर निवासी मोहल्ला केतीपुरा पुराना कस्बा बागपत के रूप में हुई है. तस्लीम के साथ उसके मोहल्ले का रहने वाले आदिल पुत्र मुस्तफा और इकराम पुत्र यासीन निवासी ग्राम भूरा जनपद शामली को गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार बदमाशों के पास से पुलिस ने तीन तमंचे, पांच कारतूस बरामद किए हैं. इसके साथ ही गिरफ्तार बदमाशों की निशानदेही पर पुलिस ने चोरी की 14 बाइकें भी बरादम की हैं. घायल तस्लीम को हास्पिटल में भर्ती कराया गया है. पूछताछ के दौरान गिरफ्तार बदमाशों ने बताया कि वे बाइक चोरी करते हैं.

बदमाशों को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम
बदमाशों को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम


सीओ अनुज मिश्रा ने बताया कि सिंघावली पुलिस पिलाना तिराहे के पास चेकिंग की जा रही थीं. उसी दौरान तीन संदिग्ध व्यक्ति एक बाइक पर सवार होकर आते हुए दिखाई दिए. पुलिस जब उन्हें रुकने का इशारा किया तो बदमाशों ने पुलिस पार्टी पर फायरिंग कर दी और पिलाना गांव की तरफ भागने लगे. इसके बाद पुलिस ने आत्मरक्षा में जवाबी कार्रवाई की. जिसमें एक बदमाश घायल हुआ है. पुलिस ने तीनों बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है. घायल बदमाश का नाम तस्लीम है. जो बागपत का निवासी है. उसके साथ दो अन्य व्यक्ति भी गिरफ्तार किए गए हैं. इसमें आदिल बागपत का निवासी है और इकराम कैराना जनपद शामली का रहने वाला है. पूछताछ के दौरान पता चला है इन लोगों ने 14 बाइक कहीं और छिपा कर रखी है. जिन्हें पुलिस ने बरामद कर लिया गया है. गिरफ्तार बदमाशों के पास से 3 तमंचे और 5 जिन्दा कारतूस के साथ दो खोखा कारतूस बरामद हुए हैं. घायल को उपचार हेतु भेज दिया गया है अन्य विधिक कार्रवाई की जा रही है.

इसे भी पढ़ें : जम्मू-कश्मीर : आतंकवादी हमले में एक पुलिसकर्मी शहीद, दो घायल

लखनऊ : उत्तर प्रदेश में बदमाशों के खिलाफ पुलिस का 'ऑपरेशन क्लीन' जारी है. बागपत जनपद के सिंघावली अहीर थाना क्षेत्र में बीती रात मुठभेड़ के दौरान पुलिस और बदमाशों के बीच पिलाना भट्टे के पास मुठभेड़ हो गयी. जिसमें एक बदमाश पैर में गोली लगने से घायल हो गया है, जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां उसका उपचार चल रहा है. पुलिस ने घायल बदमाश के दो साथियों को भी गिरफ्तार किया हैं. पुलिस ने तीनों बदमाशों के पास से चोरी की 14 मोटरसाइकिल, 3 तमंचे 5 जिंदा कारतूस भी बरामद किए हैं.


बताया जा रहा है कि बागपत-मेरठ हाईवे पर पिलाना भट्टा तिराहे पर बीती रात 9 बजे के करीब सिंघावली अहीर थाना प्रभारी देवेश कुमार सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम चेकिंग कर रही थी. इसी दौरान तीन संदिग्ध युवक बाइक पर आते दिखे. पुलिस ने जब इन लोगों को रोकने का प्रयास किया तो वे पुलिस टीम पर फायरिंग करते हुए युवक भागने लगे. जिसके बाद पुलिस पार्टी जवाबी कार्रवाई करते हुए फायर किया. जिसमें बाइक सवार एक बदमाश पैर में गोली लगने से घायल हो गया. घायल बदमाश की पहचान तस्लीम पुत्र अनवर निवासी मोहल्ला केतीपुरा पुराना कस्बा बागपत के रूप में हुई है. तस्लीम के साथ उसके मोहल्ले का रहने वाले आदिल पुत्र मुस्तफा और इकराम पुत्र यासीन निवासी ग्राम भूरा जनपद शामली को गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार बदमाशों के पास से पुलिस ने तीन तमंचे, पांच कारतूस बरामद किए हैं. इसके साथ ही गिरफ्तार बदमाशों की निशानदेही पर पुलिस ने चोरी की 14 बाइकें भी बरादम की हैं. घायल तस्लीम को हास्पिटल में भर्ती कराया गया है. पूछताछ के दौरान गिरफ्तार बदमाशों ने बताया कि वे बाइक चोरी करते हैं.

बदमाशों को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम
बदमाशों को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम


सीओ अनुज मिश्रा ने बताया कि सिंघावली पुलिस पिलाना तिराहे के पास चेकिंग की जा रही थीं. उसी दौरान तीन संदिग्ध व्यक्ति एक बाइक पर सवार होकर आते हुए दिखाई दिए. पुलिस जब उन्हें रुकने का इशारा किया तो बदमाशों ने पुलिस पार्टी पर फायरिंग कर दी और पिलाना गांव की तरफ भागने लगे. इसके बाद पुलिस ने आत्मरक्षा में जवाबी कार्रवाई की. जिसमें एक बदमाश घायल हुआ है. पुलिस ने तीनों बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है. घायल बदमाश का नाम तस्लीम है. जो बागपत का निवासी है. उसके साथ दो अन्य व्यक्ति भी गिरफ्तार किए गए हैं. इसमें आदिल बागपत का निवासी है और इकराम कैराना जनपद शामली का रहने वाला है. पूछताछ के दौरान पता चला है इन लोगों ने 14 बाइक कहीं और छिपा कर रखी है. जिन्हें पुलिस ने बरामद कर लिया गया है. गिरफ्तार बदमाशों के पास से 3 तमंचे और 5 जिन्दा कारतूस के साथ दो खोखा कारतूस बरामद हुए हैं. घायल को उपचार हेतु भेज दिया गया है अन्य विधिक कार्रवाई की जा रही है.

इसे भी पढ़ें : जम्मू-कश्मीर : आतंकवादी हमले में एक पुलिसकर्मी शहीद, दो घायल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.