बागपत: जिले में पुलिस द्वारा जनपद में अपराधों की रोकथाम और इनामी/वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए चलाए जा रहा था जिसके अन्तर्गत थाना रमाला पुलिस एवं सर्विलान्स की संयुक्त टीम ने रविवार को वांछित चल रहे 25 हजार रुपये के इनामी नीरज को लखनऊ से गिरफ्तार किया गया है.
पिछले साल 6 मार्च को रमाला थाने में पीड़ित विनोद कुमार पुत्र नफे सिंह निवासी ग्राम इब्राहिमपुर माजरा ने तहरीर दी कि आसिफ पुत्र अब्बास ग्राम अशरफाबाद थल, नीरज पुत्र राजकुमार निवासी कस्बा एलम, सतीश पुत्र बनवारी उर्फ बनारसी निवासी शास्त्री नगर, वसीम पुत्र नन्हे खां निवासी सब्जी मंडी शाहदरा दिल्ली, दुरविजय व अरुण पुत्र गोरधन निवासी ग्राम नौना ने पीड़ित की नौकरी लगवाने के नाम पर 08 लाख रुपये लिए थे. नौकरी न लगने पर पीड़ित ने अपने रुपये वापस मांगे तो आरोपियों ने पीड़ित को बंधक बनाकर गाली-गलौज करते हुए मारपीट की और जान से मारने की धमकी दी.
इस सम्बन्ध में प्राप्त तहरीर के आधार पर रमाला थाने में विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर किया गया था. पुलिस द्वारा लगातार आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे थे. इनामी नीरज की गिरफ्तारी पर पुलिस अधीक्षक बागपत द्वारा 25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया हुआ था. पकड़े गए इनामी बदमाश के खिलाफ अग्रिम कार्रवाई कर उसे न्यायालय में पेश किया गया. जहां से उसे पुलिस अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया है.
यह भी पढ़ें:Encounter In Kushinagar: ग्राहक सेवा केंद्र पर लूट को अंजाम देने वाले दो बदमाश गिरफ्तार