ETV Bharat / state

बागपत में दो शराब तस्कर गिरफ्तार, 40 पेटी शराब जब्त

author img

By

Published : May 4, 2023, 11:11 AM IST

बागपत पुलिस ने शराब की तस्करी करने वाले दो तस्करों को गिरफ्तार कर लिया. मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने दोनों तस्करों को 40 पेटी शराब के साथ पकड़ लिया.

बागपत में दो शराब तस्कर गिरफ्तार
बागपत में दो शराब तस्कर गिरफ्तार

बागपतः जिले की पुलिस ने चेकिंग अभियान के दौरान दो शराब तस्करों को गिरफ्तार कर लिया. शहर कोतवाली क्षेत्र के निवाड़ा चौकी के समीप पुलिस चेंकिंग में तस्करी के लिए लाई जा रही 40 पेटी शराब बरामद की गई. पुलिस ने तस्करों के कब्जे से एक तमंचा, एक जिंदा कारतूस और तस्करी में प्रयुक्त कार भी बरामद की है. तस्कर शराब की तस्करी कर हरियाणा से बागपत के लिए लेकर जा रहे थे. आशंका है कि इन शराब का इस्तेमाल यूपी निकाय चुनाव में किया जाना था.

शहर कोतवाली क्षेत्र पुलिस के अनुसार, पुलिस की टीम ने मुखबिर की सूचना पर चेकिंग अभियान चलाया गया था. वहां 40 पेटी शराब की तस्करी करने वाले दो तस्करों को गिरफ्तार किया गया. पुलिस ने बताया कि तस्कर शराब को हरियाणा से बागपत की तरफ लेकर आ रहे थे. पुलिस ने उनकी कार को रुकने का इशारा किया, तो चालक ने कार की रफ्तार बढ़ा दी. इसके बाद पुलिस ने बल प्रयोग कर कार को रुकवाया और दोनों को पकड़ लिया. उनकी कार में अवैध शराब की 40 पेटी बरामद हुई हैं, जिसे जब्त कर लिया गया.

पुलिस ने बताया कि अभियुक्तों के कब्जे से एक तमंचा और जिंदा कारतूस भी बरामद किया गया है. गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान नितेश और अरुण के रूप में हुई है, जो हरियाणा के रहने वाले है. पुलिस का यह भी कहना है कि तस्करी के लिए शराब हरियाणा से बागपत लाई जाती थी. फिलहाल पुलिस गिरफ्तार शराब तस्करों के अन्य साथियों की तलाश में जुटी हुई है.

ये भी पढ़ेंः बरेली में कबाब कारीगर का पैसे मांगना गुजरा नागवार, कनपटी पर गोली मारकर हत्या

बागपतः जिले की पुलिस ने चेकिंग अभियान के दौरान दो शराब तस्करों को गिरफ्तार कर लिया. शहर कोतवाली क्षेत्र के निवाड़ा चौकी के समीप पुलिस चेंकिंग में तस्करी के लिए लाई जा रही 40 पेटी शराब बरामद की गई. पुलिस ने तस्करों के कब्जे से एक तमंचा, एक जिंदा कारतूस और तस्करी में प्रयुक्त कार भी बरामद की है. तस्कर शराब की तस्करी कर हरियाणा से बागपत के लिए लेकर जा रहे थे. आशंका है कि इन शराब का इस्तेमाल यूपी निकाय चुनाव में किया जाना था.

शहर कोतवाली क्षेत्र पुलिस के अनुसार, पुलिस की टीम ने मुखबिर की सूचना पर चेकिंग अभियान चलाया गया था. वहां 40 पेटी शराब की तस्करी करने वाले दो तस्करों को गिरफ्तार किया गया. पुलिस ने बताया कि तस्कर शराब को हरियाणा से बागपत की तरफ लेकर आ रहे थे. पुलिस ने उनकी कार को रुकने का इशारा किया, तो चालक ने कार की रफ्तार बढ़ा दी. इसके बाद पुलिस ने बल प्रयोग कर कार को रुकवाया और दोनों को पकड़ लिया. उनकी कार में अवैध शराब की 40 पेटी बरामद हुई हैं, जिसे जब्त कर लिया गया.

पुलिस ने बताया कि अभियुक्तों के कब्जे से एक तमंचा और जिंदा कारतूस भी बरामद किया गया है. गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान नितेश और अरुण के रूप में हुई है, जो हरियाणा के रहने वाले है. पुलिस का यह भी कहना है कि तस्करी के लिए शराब हरियाणा से बागपत लाई जाती थी. फिलहाल पुलिस गिरफ्तार शराब तस्करों के अन्य साथियों की तलाश में जुटी हुई है.

ये भी पढ़ेंः बरेली में कबाब कारीगर का पैसे मांगना गुजरा नागवार, कनपटी पर गोली मारकर हत्या

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.