ETV Bharat / state

बागपत में पुलिस मुठभेड़, शराब तस्कर और 2 पुलिसकर्मी गोली लगने से घायल - बागपत में मुठभेड़

बागपत पुलिस ने शराब की तस्करी कर रहे दो शराब तस्करों को मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार कर लिया. पुलिस को आशंका है कि यह शराब निकाय चुनाव निकाय के दौरान सप्लाई के लिए मंगाई गई थी.

encounter in Baghpat
encounter in Baghpat
author img

By

Published : Apr 29, 2023, 10:38 AM IST

घायल तस्करों के हालत की जानकारी देते मेडिकल ऑफिसर डॉक्टर भूपेंद्र कुमार

बागपतः जिला पुलिस को शुक्रवार को बड़ी सफलता हाथ लगी. पुलिस ने मुठभेड़ में 2 शराब तस्करों को गिरफ्तार कर लिया. इस दौरान पुलिस की गोली लगने से दोनों शराब तस्कर घायल हो गए. वहीं, इस मुठभेड़ 2 पुलिसकर्मी भी घायल हो गए. पुलिस ने घायल तस्करों और दोनों पुलिसकर्मियों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया.

पुलिस के अनुसार, हरियाणा के सोनीपत से शुक्रवार देर शाम तहसीन पुत्र महबूब और जय सिंह पुत्र राज कुमार कार में 40 पेटी देशी शराब लेकर बड़ौत जा रहे थे. यूपी की सीमा में एंट्री होते ही पुलिस ने गाड़ी को रोकने का प्रयास किया. लेकिन शराब तस्कर गाड़ी को चेक पोस्ट को तोड़ते हुए भाग निकले. पुलिस ने उनका पीछा किया और सरूरपुर-सूजरा रोड पर घेर लिया. पुलिस ने उन्हें सरेंडर करने को कहा तो तस्करों ने फायरिंग शुरू कर दी. इससे 2 सिपाही अंकित कुमार और राजीव चौधरी घायल हो.

इसके बाद पुलिस ने जवाबी कार्रवाई की. इसमें दोनों तस्कर घायल हो गए. पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां एक तस्कर की हालत गंभीर देखते हुए इमरजेंसी मेडिकल ऑफिसर डॉक्टर भूपेंद्र कुमार ने हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया. फिलहाल पुलिस ने तस्करों के पास से 40 पेटी शराब, दो तमंचे और कारतूस बरामद किया है. निकाय चुनाव को देखते हुए पुलिस को आशंका है कि इस शराब की खेप का इस्तेमाल निकाय चुनाव में किया जाना था. मामले में विधिक कार्रवाई की जा रही है.

ये भी पढ़ेंः कौशांबी में रुपए के लेनदेन को लेकर दो पक्ष में सड़क पर मारपीट, वीडियो वायरल

घायल तस्करों के हालत की जानकारी देते मेडिकल ऑफिसर डॉक्टर भूपेंद्र कुमार

बागपतः जिला पुलिस को शुक्रवार को बड़ी सफलता हाथ लगी. पुलिस ने मुठभेड़ में 2 शराब तस्करों को गिरफ्तार कर लिया. इस दौरान पुलिस की गोली लगने से दोनों शराब तस्कर घायल हो गए. वहीं, इस मुठभेड़ 2 पुलिसकर्मी भी घायल हो गए. पुलिस ने घायल तस्करों और दोनों पुलिसकर्मियों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया.

पुलिस के अनुसार, हरियाणा के सोनीपत से शुक्रवार देर शाम तहसीन पुत्र महबूब और जय सिंह पुत्र राज कुमार कार में 40 पेटी देशी शराब लेकर बड़ौत जा रहे थे. यूपी की सीमा में एंट्री होते ही पुलिस ने गाड़ी को रोकने का प्रयास किया. लेकिन शराब तस्कर गाड़ी को चेक पोस्ट को तोड़ते हुए भाग निकले. पुलिस ने उनका पीछा किया और सरूरपुर-सूजरा रोड पर घेर लिया. पुलिस ने उन्हें सरेंडर करने को कहा तो तस्करों ने फायरिंग शुरू कर दी. इससे 2 सिपाही अंकित कुमार और राजीव चौधरी घायल हो.

इसके बाद पुलिस ने जवाबी कार्रवाई की. इसमें दोनों तस्कर घायल हो गए. पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां एक तस्कर की हालत गंभीर देखते हुए इमरजेंसी मेडिकल ऑफिसर डॉक्टर भूपेंद्र कुमार ने हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया. फिलहाल पुलिस ने तस्करों के पास से 40 पेटी शराब, दो तमंचे और कारतूस बरामद किया है. निकाय चुनाव को देखते हुए पुलिस को आशंका है कि इस शराब की खेप का इस्तेमाल निकाय चुनाव में किया जाना था. मामले में विधिक कार्रवाई की जा रही है.

ये भी पढ़ेंः कौशांबी में रुपए के लेनदेन को लेकर दो पक्ष में सड़क पर मारपीट, वीडियो वायरल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.