बागपत: सांसद डॉ. सत्यपाल सिंह ने एक नया प्रयोग करते हुए दिल्ली-वाया शामली रेलमार्ग पर चलने वाली ट्रेनों में व्याप्त समस्याओं का जायजा लिया. इस दौरान उन्होंने ट्रेन में यात्रियों के साथ यात्रा करते हुए उनकी समस्याएं सुनी और उसे जल्द से जल्द निस्तारण कराने का आश्वासन दिया.
दरअसल, आज बागपत सांसद डॉ. सत्यपाल सिंह ने लोगों से रूबरू होने के लिए रेलवे रूट का रुख किया. उन्होंने रेलवे स्टेशन बड़ौत पहुंचकर वहां का निरीक्षण किया. यहां पर यात्रियों ने उन्हें कई बड़ी समस्याओं के बारे में बताया. केवल एक टिकट कउंटर की खिड़की खुलने, ई-टिकट मशीन खराब पड़ी होने, टिकट आरक्षण ठप रहने, कैंटीन सुविधा ना होने और बनाए गए नए शौचालय पर हर समय ताला लटका रहने पर बागपत सांसद ने नाराजगी जताई. इन समस्याओं को देखते हुए उन्होंने स्टेशन अधिकारियों को जमकर फटकार लगाई और उन्हें व्यवस्था को तुंरत दुरुस्त करने के निर्देश दिए.
यह भी पढ़ें: जहांगीरपुरी में बुलडोजर कार्रवाई पर सुप्रीम कोर्ट ने लगाई रोक
इसके बाद डॉ. सत्यपाल सिंह शामली से दिल्ली जाने वाली 04466 डीएमयू ट्रेन में सवार हुए और ट्रेन के प्रत्येक डब्बे में जाकर यात्रियों से यात्रा के दौरान हो रही परेशानियों के बारे में जानकारी ली. यात्रियों ने उन्हें कोरोनाकाल के समय बन्द हुई ट्रेनों का फिर से संचालन करने, गन्दे पड़े रहने वाले शौचालयों को ठीक कराने की मांग की. यात्रियों की समस्या को सुनने के बाद सांसद ने जल्द सभी का निस्तारण करने का आश्वासन दिया. डॉ सत्यपाल सिंह ने कहा कि ट्रेनों का बिगड़ा समय ठीक कराने, रूट पर ट्रेनों की संख्या बढ़ाने, रैपिड रेल ट्रांजिस्ट सिस्टम को जल्द इस रूट पर लाने का प्रयास किया जा रहा है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप