ETV Bharat / state

बागपत के पूर्व फौजी ने सड़क पर हुए जलभराव में धान की फसल लगायी

शुक्रवार को बागपत के एक पूर्व फौजी ने बारिश से क्षेत्र की दुर्दशा को लेकर अनोखे अंदाज प्रदर्शन किया. पूर्व फौजी ने सीएम योगी आदित्यनाथ से जलभराव के स्थायी निकासी और सड़क निर्माण की मांग की.

Social worker Subhash Kashyap Baghpat
Social worker Subhash Kashyap Baghpat
author img

By

Published : Jul 1, 2023, 8:14 AM IST

पूर्व फौजी और समाजसेवी सुभाष कश्यप का अनोखा प्रदर्शन.

बागपतः प्रदेश में लगातार हो रही बारिश लोगों के लिए मुसीबत बन गयी है. साथ ही बारिश को लेकर सरकार के भी तमाम दावों की पोल खुलनी शुरू हो गई है. जगह-जगह जलभराव देखने को मिल रहा है. रेलवे अंडर पास जैसी जगहें तालाब की शक्ल में नजर आ रही हैं. यह आमूमन हर साल की कहानी बन चुकी है. इसके लिए लोग सरकार और प्रशासनिक अमले को जिम्मेदार ठहरा रहे हैं. वहीं, शनिवार को जिले के एक पूर्व फौजी और समाजसेवी ने इसे लेकर अनोखे अंदाज में विरोध जताया. पूर्व फौजी कुछ महिलाओं के साथ मिलकर सड़क पर हुए जलभराव में धान की फसल लगाते हुए नजर आया.

दरअसल, प्रदेश के अधिकतर जिलों की तरह बागपत में भी बारिश का पानी जलभराव में ही नजर आता है. इससे राहगीरों को आवागमन में परेशानियों का सामना करना पड़ता है. इसी के खिलाफ विरोध जताने के लिए पूर्व फौजी सुभाष कश्यप ने एक अनोखा अंदाज चुना. उन्होंने क्षेत्र की कुछ महिलाओं के साथ सड़क पर हुए जलभराव में धान की फसल लगा दी. इस दौरान पूर्व फौजी एक हाथ में टॉर्च, तो दूसरे हाथ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का मुखौटा लिए नजर आए. पूर्व फौजी के विरोध का ये अंदाज बागपत में चर्चा का विषय बना हुआ है.

बता दें कि दिल्ली सहारनपुर नेशनल हाईवे पर खेकड़ा कस्बे के पास है सुभानपुर नाम का एक गांव है. सुभाष कश्यप इसी गांव के रहने वाले हैं. उन्होंने प्रदर्शन के दौरान कहा, 'यहां की दशा इतनी बुरी है कि इस रोड पर बारिश में 3 से 4 फीट तक जलभराव हो जाता है. यह या तो स्टेट हाईवे की जिम्मेदारी बनती है या फिर संबंधित अधिकारी की जिम्मेदारी बनती है. गांव के लोगों को इस हाईवे से जोड़ा जाए. बारिश के साथ ही इनका संपर्क टूट जाता है. इस रोड को जल्द से जल्द बनवाने का काम होना चाहिए. यहां से थोड़ी दूर पर एक जेल भी है. वहां अधिकारी आते-जाते रहते हैं. उनको भी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. सरकार को इस ओर ध्यान देना चाहिए.'

ये भी पढ़ेंः गोरखपुर, फतेहपुर और रामपुर में तेज बारिश से सड़कें बन गईं तालाब, पानी में गिर गई दुल्हन

पूर्व फौजी और समाजसेवी सुभाष कश्यप का अनोखा प्रदर्शन.

बागपतः प्रदेश में लगातार हो रही बारिश लोगों के लिए मुसीबत बन गयी है. साथ ही बारिश को लेकर सरकार के भी तमाम दावों की पोल खुलनी शुरू हो गई है. जगह-जगह जलभराव देखने को मिल रहा है. रेलवे अंडर पास जैसी जगहें तालाब की शक्ल में नजर आ रही हैं. यह आमूमन हर साल की कहानी बन चुकी है. इसके लिए लोग सरकार और प्रशासनिक अमले को जिम्मेदार ठहरा रहे हैं. वहीं, शनिवार को जिले के एक पूर्व फौजी और समाजसेवी ने इसे लेकर अनोखे अंदाज में विरोध जताया. पूर्व फौजी कुछ महिलाओं के साथ मिलकर सड़क पर हुए जलभराव में धान की फसल लगाते हुए नजर आया.

दरअसल, प्रदेश के अधिकतर जिलों की तरह बागपत में भी बारिश का पानी जलभराव में ही नजर आता है. इससे राहगीरों को आवागमन में परेशानियों का सामना करना पड़ता है. इसी के खिलाफ विरोध जताने के लिए पूर्व फौजी सुभाष कश्यप ने एक अनोखा अंदाज चुना. उन्होंने क्षेत्र की कुछ महिलाओं के साथ सड़क पर हुए जलभराव में धान की फसल लगा दी. इस दौरान पूर्व फौजी एक हाथ में टॉर्च, तो दूसरे हाथ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का मुखौटा लिए नजर आए. पूर्व फौजी के विरोध का ये अंदाज बागपत में चर्चा का विषय बना हुआ है.

बता दें कि दिल्ली सहारनपुर नेशनल हाईवे पर खेकड़ा कस्बे के पास है सुभानपुर नाम का एक गांव है. सुभाष कश्यप इसी गांव के रहने वाले हैं. उन्होंने प्रदर्शन के दौरान कहा, 'यहां की दशा इतनी बुरी है कि इस रोड पर बारिश में 3 से 4 फीट तक जलभराव हो जाता है. यह या तो स्टेट हाईवे की जिम्मेदारी बनती है या फिर संबंधित अधिकारी की जिम्मेदारी बनती है. गांव के लोगों को इस हाईवे से जोड़ा जाए. बारिश के साथ ही इनका संपर्क टूट जाता है. इस रोड को जल्द से जल्द बनवाने का काम होना चाहिए. यहां से थोड़ी दूर पर एक जेल भी है. वहां अधिकारी आते-जाते रहते हैं. उनको भी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. सरकार को इस ओर ध्यान देना चाहिए.'

ये भी पढ़ेंः गोरखपुर, फतेहपुर और रामपुर में तेज बारिश से सड़कें बन गईं तालाब, पानी में गिर गई दुल्हन

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.