बागपत: सांसद एवं केंद्रीय राज्यमंत्री डॉ. सत्यपाल सिंह ने शनिवार को अपने पैतृक गांव बासौली में हवन करके चुनावी अभियान की शुरुआत की. आगामी लोकसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी नेबागपत से उन्हें फिर से अपना उम्मीदवार घोषित किया है. लोकसभा में वे इसी संसदीय सीट से प्रतिनिधित्व करते हैं.
गुरुवार को भारतीय जनता पार्टी ने 2019 लोकसभा चुनाव के लिए अपने 184 उम्मीदवारों की सूची जारी की थी. इस लिस्ट में बागपत से मौजूदा सांसद और केंद्र में मंत्री डॉ. सत्यपाल सिंह का नाम भी शामिल था. वे इस बार भी बागपत सीट से ही चुनाव लड़ेंगे. इसी के साथ बागपत में पिछले कई दिनों से सीट बंटवारे को लेकर चल रहे कयासों और अटकलों पर विराम लग गया है.
दोबारा टिकट मिलने के बाद सत्यपाल सिंह ने शनिवार को अपने पैतृक गांव बासौली में एक मंदिर में हवन के साथ लोकसभा चुनाव का आह्वान किया. इस दौरान उनके परिजन भी वहां मौजूद रहे. यज्ञ के दौरान बीजेपी के कार्यकर्ता भी उपस्थित रहे. बीजेपी कार्यकर्ताओं ने भी यज्ञ में आहुति दी और सत्यपाल सिंह की जीत की प्रार्थना की.
कार्यक्रम में डॉ. सत्यपाल सिंह ने कहा कि मैं भारतीय जनता पार्टी, प्रधानमंत्री मोदी और राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह का आभार व्यक्त करता हूं. साथ ही उन्होंने बागपत की जनता एवं युवाओं का भी आभार जताया.