बागपत/जालौन: जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने सैकड़ों गरीबों को कम्बल बांटे. इस दौरान तहसील परिसर में कम्बल पाने के लिए काफी संख्या में लोग पहुंचे थे. वहीं जालौन तहसील परिसर में संपूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर लगाया गया एक स्टॉल आकर्षण का केंद्र रहा. यहां आने वाले हर फरियादी को पंजीकरण और जानकारी की सुविधा देने के साथ-साथ नागरिक संशोधन बिल का हिंदी और उर्दू में लिखा पंपलेट दिया गया.
खास बातें
- बागपत और जालौन जिले में गरीब लोगों को सर्दी से बचाव के लिए कंबल बांटे गए.
- जिले में पड़ रही कड़ाके की सर्दी को देखते हुए जिला प्रशासन ने वितरण कार्यक्रम चलाया.
- दोनों जिले में कई जगहों को चिह्नित कर सभी को कम्बल बांटे जा रहे हैं.
- बागपत डीएम शकुंतला गौतम, जालौन डीएम डॉ. मन्नान अख्तर के नेतृत्व में कंबल बांटे गए.
दो दिन तक मौसम साफ रहने के बाद एक बार फिर बारिश होने के साथ ठंड ने दस्तक दे दी है. लोगों को कड़ाके की ठंड में ठिठुरने को मजबूर होना पड़ रहा है. गरीबों को सर्दी से बचाने के लिए सरकार की तरफ से कम्बल वितरित किये जा रहे हैं.
वहीं उरई मुख्यालय से 20 किलोमीटर दूर जालौन तहसील परिसर में जिलाधिकारी डॉ. मन्नान अख्तर और पुलिस अधीक्षक डॉक्टर सतीश कुमार के नेतृत्व में संपूर्ण समाधान दिवस मनाया गया. इसमें कुल 85 शिकायतें प्राप्त हुईं. मौके पर दो शिकायतों का निस्तारण किया गया. इसके साथ ही परिसर में तहसील दिवस को देखते हुए कई योजनाओं के स्टाल लगाए गए, जिससे आने वाले लोगों को जानकारी दी जा सके.
तहसील परिसर में आयुष चिकित्सा के स्टॉल पर सबसे ज्यादा भीड़ रही, जहां लोगों ने अपनी शिकायत के साथ-साथ अपने स्वास्थ्य का भी परीक्षण कराया. किसान सम्मान निधि की जानकारी भी किसानों को दी गई. तहसील में न्यायिक अधिकारी की देखरेख में एक स्टॉल लगाया गया. फरियादियों और लोगों का रजिस्ट्रेशन किया गया. इसके साथ प्रत्येक नागरिक को नागरिक संशोधन बिल के पर्चे बांटे गए.