बागपत: बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह रविवार को विजय संकल्प सभा के आयोजन में पहुंचे. इस दौरान उन्होंने गन्ना किसानों के बकाया भुगतान को लेकर बयान दिया. उन्होंने कहा कि 5 अप्रैल तक 75% किसानों का बकाया भुगतान कर दिया जाएगा.
इसके अलावा शाह ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि सपा, बसपा की सरकार चीनी मिल से पैसा खाकर गन्ना किसानों का पैसा नहीं देती थी. इससे पहले किसानों का 22 हजार करोड़ बकाया था. पिछले पांच सालों में बीजेपी सरकार ने 58 हजार करोड़ रुपए गन्ना किसानों का भुगतान कर दिया.
उन्होंने आगे कहा कि 'मैं यहां से बोल कर जाता हूं कि इस साल का बकाया गन्ना भुगतान 5 अप्रैल तक 75% तक नरेंद्र मोदी और योगी की सरकार करेगी'. साथ ही उन्होंने कहा कि सबसे बड़ा काम सरकार की ओर से गन्ना किसानों के लिए किया गया जोकि एक हेक्टेयर में 6 गुना बढ़ोतरी होने से 22 हजार रुपये किसानों को लाभ हुआ है.