बागपत: त्योहारों के आते ही मिलावटी सामान की बिक्री काफी तेज हो जाती है. ऐसे में नकली मावा-मिठाई और अन्य सामान धड़ल्ले से बाजार में बिकने लगते हैं. जिसे देखते हुए जिले में छापेमारी का दौर जारी है. इसके अंतर्गत अब तक 41 जगहों से मावा-मिठाई के नमूने लेकर जांच के लिए भेजे जा चुके हैं.
जिले में इस कदर नकली मावा की तस्करी की जा रही है कि आए दिन मावा गाड़ियों में भरकर दिल्ली-यमुनोत्री हाईवे से देश की राजधानी दिल्ली में भेजा जा रहा है. इस पर लगाम लगाने के लिए खाद्य विभाग ने तीन टीम गठित की हैं.
यह भी पढ़ें: शहीदों के नाम पर जलाए गए 11 हजार दीपों से जगमग हुआ गोरक्षपीठ का भीम सरोवर
गठित की गई टीमें एक महीने से लगातार जगहों-जगहों पर छापेमारी कर रही हैं. इस छापेमारी में अब तक 41 जगहों से मावा-मिठाई के नमूने लेकर जांच के लिए भेजे जा चुके हैं. रिर्पोट आने के बाद आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.