ETV Bharat / state

तेज रफ्तार ट्रक ने युवक को रौंदा, देर रात तक इलाके में हुआ तांडव - road accident in baghpat

बागपत में तेज रफ्तार ट्रक ने एक युवक को रौंद दिया, जिससे युवक की मौके पर ही मौत हो गई. ट्रक ने इलाके में कई वाहनों को टक्कर भी मारा और फरार हो गया.

Accident in bagpat
Accident in bagpat
author img

By

Published : Apr 4, 2023, 10:36 AM IST

Updated : Apr 4, 2023, 10:45 AM IST

हादसे की जानकारी देते स्थानीय

बागपतः जिले में सोमवार देर रात तेज रफ्तार ट्रक ने सिनोली गांव में जमकर कहर बरपाया. तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आने से एक युवक की मौके पर ही मौत हो गयी. वहीं, इस हादसे में कुछ लोग बाल-बाल बचे. ट्रक ने सड़क किनारे खड़ी बाइक और एक कार को भी टक्कर मार कर क्षतिग्रस्त कर दिया. घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. इसके साथ ही पुलिस टीम फरार ट्रक चालक की तलाश में लग गई.

स्थानीय निवासी विकास ने बताया कि बड़ौत की ओर से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने सिनोली गांव में सड़क किनारे खड़े युवक अरविंद को रौंद दिया. उसके बाद किनारे खड़ी एक कार और बाइक को टक्कर मार दी. फरार होने के प्रयास में ट्रक ने बिजली के खम्बे में भी टक्कर मार दी. अरविंद को आनन-फानन में इलाज के लिए बड़ौत सरकारी अस्पताल ले जाया गया. वहां डॉक्टरों ने उसको मृत घोषित कर दिया. इसके बाद आक्रोशित गांव वालों ने छपरौली-बड़ौत मार्ग को जाम कर दिया. घटना की सूचना पर तीन थानों की पुलिस, सीओ, एसडीएम, तहसीलदार मौके पर पहुंचे और हादसे की जांच-पड़ताल की.

गौरतलब है कि घटना के बाद विरोध कर ग्रामीणों ने आरोपी ट्रक ड्राइवर की गिरफ्तारी और मृतक के परिजनों को मुवावजे की मांग की. मौके पर पहुंचे जिला प्रशासन के अधिकारियों ने इस दौरान ग्रामीणों को काफी देर तक समझाने का प्रयास किया. हादसे के बाद अरविंद के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है.

ये भी पढ़ेंः बदमाशों ने बीच चौराहे पर युवक की गोली मारकर हत्या कर दी, जमीन विवाद का बताया जा रहा मामला

हादसे की जानकारी देते स्थानीय

बागपतः जिले में सोमवार देर रात तेज रफ्तार ट्रक ने सिनोली गांव में जमकर कहर बरपाया. तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आने से एक युवक की मौके पर ही मौत हो गयी. वहीं, इस हादसे में कुछ लोग बाल-बाल बचे. ट्रक ने सड़क किनारे खड़ी बाइक और एक कार को भी टक्कर मार कर क्षतिग्रस्त कर दिया. घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. इसके साथ ही पुलिस टीम फरार ट्रक चालक की तलाश में लग गई.

स्थानीय निवासी विकास ने बताया कि बड़ौत की ओर से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने सिनोली गांव में सड़क किनारे खड़े युवक अरविंद को रौंद दिया. उसके बाद किनारे खड़ी एक कार और बाइक को टक्कर मार दी. फरार होने के प्रयास में ट्रक ने बिजली के खम्बे में भी टक्कर मार दी. अरविंद को आनन-फानन में इलाज के लिए बड़ौत सरकारी अस्पताल ले जाया गया. वहां डॉक्टरों ने उसको मृत घोषित कर दिया. इसके बाद आक्रोशित गांव वालों ने छपरौली-बड़ौत मार्ग को जाम कर दिया. घटना की सूचना पर तीन थानों की पुलिस, सीओ, एसडीएम, तहसीलदार मौके पर पहुंचे और हादसे की जांच-पड़ताल की.

गौरतलब है कि घटना के बाद विरोध कर ग्रामीणों ने आरोपी ट्रक ड्राइवर की गिरफ्तारी और मृतक के परिजनों को मुवावजे की मांग की. मौके पर पहुंचे जिला प्रशासन के अधिकारियों ने इस दौरान ग्रामीणों को काफी देर तक समझाने का प्रयास किया. हादसे के बाद अरविंद के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है.

ये भी पढ़ेंः बदमाशों ने बीच चौराहे पर युवक की गोली मारकर हत्या कर दी, जमीन विवाद का बताया जा रहा मामला

Last Updated : Apr 4, 2023, 10:45 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.