ETV Bharat / state

शर्मनाक: पड़ोसी से बदला लेने के लिए 11 कबूतरों को पत्थरों से पीट-पीटकर मार डाला

author img

By

Published : Sep 28, 2020, 7:28 PM IST

क्या इंसान इतना बेरहम हो सकता है कि वो किसी से बदला लेने के लिए बेजुबानों की भी मार डाले. बागपत में एक ऐसी ही घटना सामने आई है, जिसने इंसानियत को शर्मसार करने का काम किया है. यहां थूकने के विवाद को लेकर पड़ोसी से नाराज एक शख्स ने 11 कबूतरों की जान ले ली.

a person killed 11 pigeons
बागपत में 11 कबूतरों की हत्या.

बागपत: कबूतरों को शांति का दूत कहा जाता है, लेकिन एक शख्स की बेरहमी ने इंसानियत का सिर शर्म से झुका दिया है. टोकरी में रखे मरे कबूतरों का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. मामला बागपत कोतवाली इलाके के देशराज मोहल्ले का है.

मामले की जानकारी देते सीओ.

आरोप है कि देशराज मोहल्ले में रहने वाले धर्मपाल ने पड़ोस में रहने वाले राहुल को थूकने से मना किया तो इस पर कहासुनी हो गई. धर्मपाल से हुई कहासुनी का बदला लेने के लिए राहुल पड़ोसी की छत से धर्मपाल की छत पर पहुंचा और वहां जाल में बंद कबूतरों को एक-एक करके निकाला और ईंट पत्थरों से पीट-पीटकर मार डाला. इन बेजुबानों की जान लेते वक्त इनके हाथ भी नहीं कांपे.

ये भी पढ़ें: बागपत: फायरिंग का वीडियो हुआ वायरल, जांच में जुटी पुलिस

धर्मपाल जब सुबह छत पर पहुंचा तो देखा कि सारे कबूतर मरे पड़े हुए हैं. किसी ने राहुल को छत पर देख लिया था और इस बारे में धर्मपाल को बता दिया. धर्मपाल ने इस मामले में आरोपी राहुल के खिलाफ बागपत कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया है. फिलहाल पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी हुई है.

इस मामले में तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है.
-ओमपाल सिंह, सीओ

बागपत: कबूतरों को शांति का दूत कहा जाता है, लेकिन एक शख्स की बेरहमी ने इंसानियत का सिर शर्म से झुका दिया है. टोकरी में रखे मरे कबूतरों का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. मामला बागपत कोतवाली इलाके के देशराज मोहल्ले का है.

मामले की जानकारी देते सीओ.

आरोप है कि देशराज मोहल्ले में रहने वाले धर्मपाल ने पड़ोस में रहने वाले राहुल को थूकने से मना किया तो इस पर कहासुनी हो गई. धर्मपाल से हुई कहासुनी का बदला लेने के लिए राहुल पड़ोसी की छत से धर्मपाल की छत पर पहुंचा और वहां जाल में बंद कबूतरों को एक-एक करके निकाला और ईंट पत्थरों से पीट-पीटकर मार डाला. इन बेजुबानों की जान लेते वक्त इनके हाथ भी नहीं कांपे.

ये भी पढ़ें: बागपत: फायरिंग का वीडियो हुआ वायरल, जांच में जुटी पुलिस

धर्मपाल जब सुबह छत पर पहुंचा तो देखा कि सारे कबूतर मरे पड़े हुए हैं. किसी ने राहुल को छत पर देख लिया था और इस बारे में धर्मपाल को बता दिया. धर्मपाल ने इस मामले में आरोपी राहुल के खिलाफ बागपत कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया है. फिलहाल पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी हुई है.

इस मामले में तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है.
-ओमपाल सिंह, सीओ

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.