ETV Bharat / state

बागपत: ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस वे पर अनियंत्रित होकर पलटी बस, 28 यात्री घायल - accident on eastern peripheral expressway

उत्तर प्रदेश के बागपत जिले में ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस वे पर एक डबल डेकर बस अचानक पलट गई. बस पलटने से 28 यात्री घायल हो गए. सभी घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है. इनमें से पांच घायलों को गंभीर हालत में मेरठ रेफर किया गया है.

अनियंत्रित होकर पलटी बस
अनियंत्रित होकर पलटी बस
author img

By

Published : Nov 10, 2020, 9:08 AM IST

बागपत: जनपद में ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस (ईपीई) वे पर देर रात एक बड़ा हादसा हो गया. हिमाचल से बरेली जा रही एक तेज रफ्तार डबल डेकर अनियंत्रित होकर हाइवे पर पलट गई. इसमें सवार 28 यात्री घायल हो गए, जिनमें से गम्भीर रूप से घायल हुए 5 यात्रियों को मेरठ के लिए रेफर कर दिया गया है. अन्य सभी यात्रियों का जिला अस्पताल में उपचार किया जा रहा है. वहीं घटना की सूचना मिलते ही डीएम बागपत मौके पर पहुंचीं और घायल यात्रियों का हाल जानकर कर्मचारियों को उचित उपचार करने के आदेश दिये हैं.

ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस वे पर रात 2 बजे के करीब डबल डेकर बस हिमाचल से यात्रियों को लेकर बरेली जा रही थी. खेकड़ा थाना क्षेत्र के बड़ागांव के पास पहुंचते ही बस अनियंत्रित होकर हाइवे पर पलट गई. हादसा होने के बाद बस में सवार यात्रियों की चीख-पुकार सुनकर आसपास के गांव के लोग मौके पर पहुंचे. उन्होंने हादसे की सूचना पुलिस को दी. इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस और स्थानीय लोगों की मदद से सभी यात्रियों को बाहर निकालकर उपचार के लिए अस्पताल भेजवाया गया.

बस हादसे में 28 यात्री घायल हुए हैं, जिनमे से 5 घायलों को गभीर हालत में मेरठ के लिए रेफर कर दिया गया. घायलों में से 4 लोगों को छुट्टी भी दे दी गई है. बस में सवार यात्री सम्भल, लखीमपुर खीरी, बरेली, सीतापुर, हल्द्वानी और बदायूं के हैं.

डीएम शकुंतला गौतम ने बताया कि थाना खेकड़ा में रात दो बजे के लगभग बस पलट गई. इसमे 28 लोग घायल हुए हैं. घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इनमें से 5 की हालत गंभीर है, जिन्हें मेरठ रेफर कर दिया गया है. सभी को पूरी तरह से उपचार करके वार्डों में शिफ्ट कर दिया गया है. अभी सबकी स्तिथि स्थिर है. 4 मरीजों को फर्स्ट ऐड के बाद छुट्टी दे दी गई है. यह बस हिमाचल प्रदेश से बरेली जा रही थी.

बागपत: जनपद में ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस (ईपीई) वे पर देर रात एक बड़ा हादसा हो गया. हिमाचल से बरेली जा रही एक तेज रफ्तार डबल डेकर अनियंत्रित होकर हाइवे पर पलट गई. इसमें सवार 28 यात्री घायल हो गए, जिनमें से गम्भीर रूप से घायल हुए 5 यात्रियों को मेरठ के लिए रेफर कर दिया गया है. अन्य सभी यात्रियों का जिला अस्पताल में उपचार किया जा रहा है. वहीं घटना की सूचना मिलते ही डीएम बागपत मौके पर पहुंचीं और घायल यात्रियों का हाल जानकर कर्मचारियों को उचित उपचार करने के आदेश दिये हैं.

ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस वे पर रात 2 बजे के करीब डबल डेकर बस हिमाचल से यात्रियों को लेकर बरेली जा रही थी. खेकड़ा थाना क्षेत्र के बड़ागांव के पास पहुंचते ही बस अनियंत्रित होकर हाइवे पर पलट गई. हादसा होने के बाद बस में सवार यात्रियों की चीख-पुकार सुनकर आसपास के गांव के लोग मौके पर पहुंचे. उन्होंने हादसे की सूचना पुलिस को दी. इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस और स्थानीय लोगों की मदद से सभी यात्रियों को बाहर निकालकर उपचार के लिए अस्पताल भेजवाया गया.

बस हादसे में 28 यात्री घायल हुए हैं, जिनमे से 5 घायलों को गभीर हालत में मेरठ के लिए रेफर कर दिया गया. घायलों में से 4 लोगों को छुट्टी भी दे दी गई है. बस में सवार यात्री सम्भल, लखीमपुर खीरी, बरेली, सीतापुर, हल्द्वानी और बदायूं के हैं.

डीएम शकुंतला गौतम ने बताया कि थाना खेकड़ा में रात दो बजे के लगभग बस पलट गई. इसमे 28 लोग घायल हुए हैं. घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इनमें से 5 की हालत गंभीर है, जिन्हें मेरठ रेफर कर दिया गया है. सभी को पूरी तरह से उपचार करके वार्डों में शिफ्ट कर दिया गया है. अभी सबकी स्तिथि स्थिर है. 4 मरीजों को फर्स्ट ऐड के बाद छुट्टी दे दी गई है. यह बस हिमाचल प्रदेश से बरेली जा रही थी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.