बागपत: उत्तर प्रदेश के बागपत जिले में सिंघावली अहीर थाना पुलिस की 25 हजारी बदमाश के साथ मुठभेड़ हो गई. इस दौरान पुलिस की गोली लगने से इनामी शातिर बदमाश अशोक उर्फ बेंगन पुलिस की गोली लगने से घायल हो गया. गौरतलब है कि पकड़ा गया बदमाश हत्या मामले सहित 20 मुकदमों में वांछित चल रहा था. पुलिस ने उसके पास से मोटरसाइकिल, तमंचा व कारतूस बरामद किया है.
दरअसल, थाना सिंघावली अहीर पुलिस को मुखबिर से बदमाश अशोक की सूचना मिली थी जिसके बाद पुलिस मीतली-बसौद मार्ग पर चेकिंग कर रही थी. इसी दौरान पुलिस ने मोटरसाइकिल सवार 2 युवकों को रोकने का प्रयास किया. जहां दोनों बदमाश पुलिस पर फायरिंग करते हुए भागने लगे. वहीं, पुलिस की जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश गोली लग गई. जबकि उसका दूसरा साथी मौके से भाग निकला.
पकड़ा गए बदमाश की पहचान अशोक बताई जा रही है जो कस्बा अग्रवाल मंडी टटीरी में 9 जून को एक 40 वर्षीय व्यक्ति विक्की तंवर की हत्या की वारदात को अंजाम देने के बाद से फरार चल रहा था. इसके ऊपर 20 से अधिक मुकदमे जनपद के अलग-अलग थानों में दर्ज हैंं और बागपत पुलिस ने इसके ऊपर 25 हजार रूपये का इनाम भी घोषित किया था. पुलिस ने बदमाश के पास से एक मोटरसाइकिल, तमंचा और जिंदा कारतूस बरामद किया है.
इसे भी पढ़ें- पुलिस मुठभेड़ में 25 हजार का इनामी गिरफ्तार, एक फरार, देखें मुठभेड़ का पूरा वीडियो