बागपत: जनपद में पुलिस ने 25 से ज्यादा पशु तस्करों को गिरफ्तार किया है. साथ ही 250 मवेशियों को बरामद किया है. बरामद पशु हरियाणा से तस्करी कर लाये गये थे, जिन्हें कटान के लिए विभिन्न जनपदों में ले जाया जा रहा था.
दरअसल बागपत कोतवाली पुलिस ने पशु तस्करों के खिलाफ अभियान चलाया हुआ है. अभियान के तहत पुलिस ने भारी संख्या में पशुओं से लदे कई ट्रक पकडे़ हैं. लगभग 10 ट्रक में 250 से ज्यादा मवेशियों को लादकर लाया गया था. पुलिस ने मवेशियों को कब्जे में लेकर तस्करों को गिरफ्तार कर लिया. मवेशियों को बुरी तरह से ट्रक में लादा गया था. पुलिस ने सभी पशु तस्करों के खिलाफ पशु क्रूरता का मुकदमा दर्ज कर लिया है.
सीओ ओमपाल सिंह ने बताया कि हमारा अभियान चल रहा है. 250 पशु बरामद हुए हैं. हरियाणा और राजस्थान से पशु लाये गये थे. अवैध रूप से मंडी लगाकर ये लोग पशु बेच रहे थे.