बदायूं: जिले में टीबी के मरीजों के लिए खुशखबरी है. आपको बता दें कि अब टीबी मरीजों का एकाउंट डाकघर में खोला जाएगा और उनको मिलने वाले पोषण का पैसा सीधे उनके एकाउंट में जायेगा. बैंक में एकाउंट खोलने में मरीजों को काफी दिक्कत हो रही थी साथ ही कई मरीजों के एकाउंट भी नहीं थे. लेकिन अब इस योजना के माध्यम से टीबी रोगियों के एकाउंट भी आसानी से खुल जाएंगे.
जानिए क्या है यह योजना
- सरकार टीबी के रोग को जड़ से खत्म करने की कोशिश में लगी हुई है और उनके लिए नई योजनाएं ला रही है.
- कुछ महीने पहले टीबी के मरीजों का बलगम जांच के लिए ले जाने के लिए डाक विभाग से टाई अप भी किया गया था.
- उसी क्रम में अब फिर से स्वास्थ्य विभाग और डाक विभाग मिलकर एक नई योजना चला रही है.
- इस योजना के तहत अब टीबी के रोगियों के एकाउंट जीरो बैलेंस पर डाक विभाग में खोले जाएंगे.
- उनको पोषण के लिए मिलने वाला पैसा सीधा अब उनके एकाउंट में जायेगा.
मरीजों को बैंक में एकाउंट खुलवाने में काफी दिक्कत होती थी. इसके लिए डाक विभाग के साथ मिलकर इस योजना को शुरू किया गया है ताकि रोगियों का पैसा सीधा उनके एकाउंट में जा सके.
- नरेंद्र गंगवार, डॉक्टर