ETV Bharat / state

बदायूं: मामूली विवाद में युवक की गोली मारकर हत्या

उत्तर प्रदेश के बदायूं जिले में शादी समारोह के दौरान दो पक्षों में खूनी संघर्ष हो गया. इस दौरान हुई फायरिंग में दो युवकों को गोली लग गई. जिसमें एक की मौत हो गई, वहीं दूसरे पक्ष के एक घायल का इलाज चल रहा है.

वजीरगंज थाना
वजीरगंज थाना
author img

By

Published : Jun 26, 2020, 11:18 AM IST

Updated : Jun 26, 2020, 12:03 PM IST

बदायूं: वजीरगंज थाना क्षेत्र के कस्बा बगरैन में शादी समारोह था. इसी बीच बाइक खड़ी करने को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया. कुछ ही पलों में ये विवाद खूनी संघर्ष का रूप ले लिया. दोनों तरफ से हुई फायरिंग में दोनों पक्ष से एक-एक युवक को गोली लग गई. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस एक पक्ष के घायल को इलाज के लिए फौरन अस्पताल ले गई. वहीं पुलिस दूसरे पक्ष के घायल युवक को इलाज के लिए अस्पताल नहीं पहुंचाई. जिसको लेकर पुलिस की कार्यशैली पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं.

युवक की गोली मारकर हत्या

दूसरी तरफ घायल युवक को इलाज के लिए परिजन ठेले पर रखकर इधर-उधर भटकते रहे. लेकिन पुलिस ने पीड़ित परिजनों की कोई मदद नहीं की. जबकि घायल के सिने में गोली लगी थी. बाद में घायल के परिजन उसको लेकर जिला अस्पताल रवाना हुए, जहां उसकी मौत हो गई.

ये मामला वजीरगंज थाना क्षेत्र के कस्बा बगरेन का है. यहां के निवासी मुख्तार का इलाके के दूसरे पक्ष के लोगों से विवाद हो गया था. विवाद रास्ते में बाइक खड़ी करने को लेकर हुआ था. जिसके बाद दोनों पक्षों के बीच खूनी संघर्ष हो गया. फायरिंग में दो लोगों को गोली लग गई. गंभीर रूप से घायल को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गई. देर शाम हुई इस घटना से इलाके में सनसनी फैल गई.

जिला अस्पताल में इमरजेंसी ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर ने बताया कि एक व्यक्ति को घायल अवस्था में लाया गया था, लेकिन उसकी मृत्यु हो चुकी थी. मामले को लेकर पुलिस को सूचना दे दी गई है.

बदायूं: वजीरगंज थाना क्षेत्र के कस्बा बगरैन में शादी समारोह था. इसी बीच बाइक खड़ी करने को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया. कुछ ही पलों में ये विवाद खूनी संघर्ष का रूप ले लिया. दोनों तरफ से हुई फायरिंग में दोनों पक्ष से एक-एक युवक को गोली लग गई. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस एक पक्ष के घायल को इलाज के लिए फौरन अस्पताल ले गई. वहीं पुलिस दूसरे पक्ष के घायल युवक को इलाज के लिए अस्पताल नहीं पहुंचाई. जिसको लेकर पुलिस की कार्यशैली पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं.

युवक की गोली मारकर हत्या

दूसरी तरफ घायल युवक को इलाज के लिए परिजन ठेले पर रखकर इधर-उधर भटकते रहे. लेकिन पुलिस ने पीड़ित परिजनों की कोई मदद नहीं की. जबकि घायल के सिने में गोली लगी थी. बाद में घायल के परिजन उसको लेकर जिला अस्पताल रवाना हुए, जहां उसकी मौत हो गई.

ये मामला वजीरगंज थाना क्षेत्र के कस्बा बगरेन का है. यहां के निवासी मुख्तार का इलाके के दूसरे पक्ष के लोगों से विवाद हो गया था. विवाद रास्ते में बाइक खड़ी करने को लेकर हुआ था. जिसके बाद दोनों पक्षों के बीच खूनी संघर्ष हो गया. फायरिंग में दो लोगों को गोली लग गई. गंभीर रूप से घायल को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गई. देर शाम हुई इस घटना से इलाके में सनसनी फैल गई.

जिला अस्पताल में इमरजेंसी ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर ने बताया कि एक व्यक्ति को घायल अवस्था में लाया गया था, लेकिन उसकी मृत्यु हो चुकी थी. मामले को लेकर पुलिस को सूचना दे दी गई है.

Last Updated : Jun 26, 2020, 12:03 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.