ETV Bharat / state

बदायूं: अलापुर थाने के सामने एक युवक ने खुदको मारी गोली, जानें क्या है मामला

etv bharat
सुमित
author img

By

Published : Apr 6, 2022, 3:22 PM IST

Updated : Apr 6, 2022, 6:50 PM IST

15:14 April 06

बदायूं के अलापुर थाने के सामने एक युवक ने खुद को गोली मार ली. पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच कर रही है.

प्रवीण सिंह चौहान

बदायूं: जिले के अलापुर थाने के सामने एक युवक ने खुद को गोली मार ली. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी है. हजरतपुर थाना पुलिस ने मृतक को हत्या करने के आरोप जेल भेजा था. वह कुछ दिन ही जेल से छूटकर आया था.

दरअसल, थाना अलापुर के सामने सुमित (24) नाम के एक युवक ने खुद को गोली मार ली. गोली लगने से सुमित की मौके पर ही मौत हो गई. वह हत्या के मामले में जेल में बंद था. कुछ दिन पहले ही जेल से छूटकर आया था. हजरतपुर थाना क्षेत्र में 6 महीने पहले व्यापारी की हत्या हुई थी जिसमें पुलिस ने सुमित को जेल भेजा था.

क्योंकि की आत्महत्या ?

सुमित 2 हफ्ते पहले हत्या के मामले में जमानत पर रिहा हुआ था. उसने कस्बे के एक व्यापारी से 32 लाख उधार लिए थे. जब वह जेल से छूटकर आया, तब व्यापारी उससे पैसे मांगने गया. पैसे को लेकर उनके बीच में कुछ कहासुनी हो गई. थाने के सामने उस व्यापारी की दुकान है. सुमित ने व्यापारी की दुकान पर जाकर खुद को गोली मार ली.

पढ़ेंः महोबा: कलयुगी पुत्र की करतूत, मां की जीभ काटकर उतारा मौत के घाट

वहीं, मृतक के भाई का कहना है कि उसके भाई से कस्बे के कई लोगों ने गाली-गलौज और मारपीट की. घर की महिलाओं के साथ अभद्रता की. इसे लेकर उसने गोली मारकर आत्महत्या कर ली. एसपी सिटी प्रवीण सिंह चौहान ने बताया कि जय श्री दुर्गा पाइप स्टोर के सामने सुमित गुप्ता ने खुद को गोली मार ली.

उसे जिला अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया. अगस्त 2021 में हजरतपुर थाना क्षेत्र में व्यापारी की हत्या करा दी थी. इसमें वह जेल गया था. 15 दिन पहले ही जमानत पर वापस आया था. कस्बे के मदन लाल गुप्ता से 32 लाख उधार लिए थे. उसमें से कुछ पैसे देने का वादा किया था. परिजनों से बात कर मामले की जांच की जा रही है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

15:14 April 06

बदायूं के अलापुर थाने के सामने एक युवक ने खुद को गोली मार ली. पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच कर रही है.

प्रवीण सिंह चौहान

बदायूं: जिले के अलापुर थाने के सामने एक युवक ने खुद को गोली मार ली. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी है. हजरतपुर थाना पुलिस ने मृतक को हत्या करने के आरोप जेल भेजा था. वह कुछ दिन ही जेल से छूटकर आया था.

दरअसल, थाना अलापुर के सामने सुमित (24) नाम के एक युवक ने खुद को गोली मार ली. गोली लगने से सुमित की मौके पर ही मौत हो गई. वह हत्या के मामले में जेल में बंद था. कुछ दिन पहले ही जेल से छूटकर आया था. हजरतपुर थाना क्षेत्र में 6 महीने पहले व्यापारी की हत्या हुई थी जिसमें पुलिस ने सुमित को जेल भेजा था.

क्योंकि की आत्महत्या ?

सुमित 2 हफ्ते पहले हत्या के मामले में जमानत पर रिहा हुआ था. उसने कस्बे के एक व्यापारी से 32 लाख उधार लिए थे. जब वह जेल से छूटकर आया, तब व्यापारी उससे पैसे मांगने गया. पैसे को लेकर उनके बीच में कुछ कहासुनी हो गई. थाने के सामने उस व्यापारी की दुकान है. सुमित ने व्यापारी की दुकान पर जाकर खुद को गोली मार ली.

पढ़ेंः महोबा: कलयुगी पुत्र की करतूत, मां की जीभ काटकर उतारा मौत के घाट

वहीं, मृतक के भाई का कहना है कि उसके भाई से कस्बे के कई लोगों ने गाली-गलौज और मारपीट की. घर की महिलाओं के साथ अभद्रता की. इसे लेकर उसने गोली मारकर आत्महत्या कर ली. एसपी सिटी प्रवीण सिंह चौहान ने बताया कि जय श्री दुर्गा पाइप स्टोर के सामने सुमित गुप्ता ने खुद को गोली मार ली.

उसे जिला अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया. अगस्त 2021 में हजरतपुर थाना क्षेत्र में व्यापारी की हत्या करा दी थी. इसमें वह जेल गया था. 15 दिन पहले ही जमानत पर वापस आया था. कस्बे के मदन लाल गुप्ता से 32 लाख उधार लिए थे. उसमें से कुछ पैसे देने का वादा किया था. परिजनों से बात कर मामले की जांच की जा रही है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

Last Updated : Apr 6, 2022, 6:50 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.