बदायूं: मामला जिले के उसावां थाना क्षेत्र के वार्ड संख्या दस का है, जहां बुधवार को मां के शराब पीने के पैसे नहीं देने पर एक युवक ने केरोसिन छिड़ककर खुद को आग के हवाले कर दिया. आनन-फानन में नाजुक हालत में घायल युवक को इलाज के लिए सीएचसी ले जाया गया. जिसके बाद युवक की हालत को गंभीर देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.
- मामला कस्बा के वार्ड संख्या 10 का है.
- निवासी राजेश (28) पुत्र मूलचंद्र वाल्मीकि नशेड़ी किस्म का था.
- बुधवार को अपनी मां से शराब पीने के लिए रुपयों की मांग की.
- मां ने राजेश को रुपये देने के लिए मना कर दिया.
- राजेश उग्र हो गया और केरोसिन डालकर खुद को आग के हवाले कर दिया.
- जब तक परिजनों ने आग बुझाई, राजेश 90 फीसद से अधिक जल चुका था.
- नाजुक हालत में उसे कस्बा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर लाया गया.
- स्थिति गंभीर होने पर उसे इलाज के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गई.
यह भी पढ़ें: बलिया: देखते ही देखते टूट कर बह गया पुल का बड़ा हिस्सा
राजेश ने सुबह से ही शराब पी रखी थी. वह रुपयों के लिए अपनी मां से झगड़ता रहा. इसके बाद उसने खुद को आग लगा ली.
मूलचंद, मृतक के पिता