ETV Bharat / state

बदायूं: ससुराल में रह रहे युवक का पेड़ से लटकता मिला शव - युवक ने की आत्महत्या

उत्तर प्रदेश के बदायूं जिले में शनिवार को एक युवक का शव पेड़ से लटकता मिला. घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.

ससुराल में रह रहे युवक का पेड़ से लटकता मिला शव
ससुराल में रह रहे युवक का पेड़ से लटकता मिला शव
author img

By

Published : Jul 4, 2020, 1:13 PM IST

बदायूं: जिले के बिल्सी थाना क्षेत्र में ससुराल में रह रहे युवक का शव संदिग्ध परिस्थितियों में पेड़ से लटकता पाया गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस का कहना है कि रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का पता चल सकेगा.

ससुराल में रह रहा था युवक
मामला बदायूं जिले के बिल्सी थाना क्षेत्र के गुधनी गांव का है. इस्लाम नगर थाना क्षेत्र निवासी एक युवक की शादी एक वर्ष पहले गुधनी गांव में एक युवती के साथ हुई थी. पिछले एक वर्ष से युवक अपने ससुराल में रह रहा था. शनिवार को युवक का शव पेड़ से लटकता पाया गया है. ग्रामीणों ने शव मिलने की सूचना पुलिस को दी.

मौके पर पहुंचे सीओ संजय कुमार रेड्डी एवं थाना प्रभारी धर्मेंद्र कुमार ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल कर रही है. सीओ का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का कारण स्पष्ट हो पाएगा. रिपोर्ट आने के बाद ही आगे की विधिक कार्रवाई की जाएगी.

बदायूं: जिले के बिल्सी थाना क्षेत्र में ससुराल में रह रहे युवक का शव संदिग्ध परिस्थितियों में पेड़ से लटकता पाया गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस का कहना है कि रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का पता चल सकेगा.

ससुराल में रह रहा था युवक
मामला बदायूं जिले के बिल्सी थाना क्षेत्र के गुधनी गांव का है. इस्लाम नगर थाना क्षेत्र निवासी एक युवक की शादी एक वर्ष पहले गुधनी गांव में एक युवती के साथ हुई थी. पिछले एक वर्ष से युवक अपने ससुराल में रह रहा था. शनिवार को युवक का शव पेड़ से लटकता पाया गया है. ग्रामीणों ने शव मिलने की सूचना पुलिस को दी.

मौके पर पहुंचे सीओ संजय कुमार रेड्डी एवं थाना प्रभारी धर्मेंद्र कुमार ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल कर रही है. सीओ का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का कारण स्पष्ट हो पाएगा. रिपोर्ट आने के बाद ही आगे की विधिक कार्रवाई की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.