ETV Bharat / state

बदायूं: पति की दूसरी शादी रोकने दुल्हन के घर पहुंची पहली पत्नी - marriage in arya samaj

यूपी के बदायूं जिले के अलापुर थाना क्षेत्र में पति की दूसरी शादी रुकवाने के लिए एक पत्नी दुल्हन के घर पहुंच गई. महिला का आरोप है कि दुल्हन के परिजनों उसे धमकाते हुए भगाया दिया. वहीं महिला पति की शादी रुकवाने के लिए एसएसपी दफ्तर पहुंच कर शिकायती पत्र दिया है.

badaun news
एसएसपी ऑफिस में शिकायत दर्ज कराती महिला.
author img

By

Published : Jun 16, 2020, 12:56 PM IST

बदायूं: जनपद के आलापुर थाना क्षेत्र गांव कनऊ खेड़ा में एक महिला अपने पति की दूसरी शादी रुकवाने के लिए दुल्हन के घर पहुंच गई. इस पर दुल्हन के परिजनों ने उसे धमकाते हुए वहां से भागा दिया. महिला ने बताया कि 2019 में आर्य समाज के तहत उसने शादी की थी. महिला ने एसएसपी ऑफिस पहुंचकर शादी रुकवाने की मांग की है.

badaun news
मैरेज सर्टिफिकेट.

क्या है मामला
मामला शाहजहांपुर जिले के थाना गड़िया रंगीन क्षेत्र के गांव मरैना से जुड़ा है. यहां की रहने वाली सोनी सिंह ने बताया कि गांव के ही रहने वाले पीयूष उर्फ अश्वनी प्रताप सिंह के साथ बीते वर्ष 2019 में आर्य समाज के तहत प्रेम विवाह किया था. सोनी ने बताया कि पति ने एक महीने बाद घर ले जाने की बात कर मरैना अपने किसी रिश्तेदार के घर लेकर चला गया.

एक साल रखा रिश्तेदार के घर
सोनी ने एसएसपी को दिए शिकायती पत्र में बताया कि रिश्तेदार के घर उसे छोड़कर इस साल अप्रैल में पति अपने घर चलाया था. महिला ने आरोप लगाते हुए कहा कि अप्रैल के बाद से अश्वनी से कोई संपर्क नहीं हो सका. कुछ दिनों पहले जानकारी मिली की अश्वनी दूसरी शादी कर रहा है.

18 जून को होनी है दूसरी शादी
सोनी ने बताया कि ससूर ने राजनीतिक बल पर अपने बेटे की शादी बदायूं के अलापुर क्षेत्र में तय कर दी है. साथ ही 18 जून को बारात जानी हैं. एसएसपी को दिए शिकायती पत्र में शादी रुकवाने की मांग की गई है. वहीं महिला का आरोप है कटरा विधानसभा क्षेत्र के विधायक की सह पर यह शादी हो रही है. सोनी ने बताया कि पति ने एलआईसी में एक पॉलिसी कराई थी, जिसमें मुझे नॉमिनी भी बनाया था.

इसे भी पढ़ें- बदायूं: खाद्य विभाग की टीम की रिश्वतखोरी का वीडियो वायरल, डीएम ने दिए जांच के आदेश

बदायूं: जनपद के आलापुर थाना क्षेत्र गांव कनऊ खेड़ा में एक महिला अपने पति की दूसरी शादी रुकवाने के लिए दुल्हन के घर पहुंच गई. इस पर दुल्हन के परिजनों ने उसे धमकाते हुए वहां से भागा दिया. महिला ने बताया कि 2019 में आर्य समाज के तहत उसने शादी की थी. महिला ने एसएसपी ऑफिस पहुंचकर शादी रुकवाने की मांग की है.

badaun news
मैरेज सर्टिफिकेट.

क्या है मामला
मामला शाहजहांपुर जिले के थाना गड़िया रंगीन क्षेत्र के गांव मरैना से जुड़ा है. यहां की रहने वाली सोनी सिंह ने बताया कि गांव के ही रहने वाले पीयूष उर्फ अश्वनी प्रताप सिंह के साथ बीते वर्ष 2019 में आर्य समाज के तहत प्रेम विवाह किया था. सोनी ने बताया कि पति ने एक महीने बाद घर ले जाने की बात कर मरैना अपने किसी रिश्तेदार के घर लेकर चला गया.

एक साल रखा रिश्तेदार के घर
सोनी ने एसएसपी को दिए शिकायती पत्र में बताया कि रिश्तेदार के घर उसे छोड़कर इस साल अप्रैल में पति अपने घर चलाया था. महिला ने आरोप लगाते हुए कहा कि अप्रैल के बाद से अश्वनी से कोई संपर्क नहीं हो सका. कुछ दिनों पहले जानकारी मिली की अश्वनी दूसरी शादी कर रहा है.

18 जून को होनी है दूसरी शादी
सोनी ने बताया कि ससूर ने राजनीतिक बल पर अपने बेटे की शादी बदायूं के अलापुर क्षेत्र में तय कर दी है. साथ ही 18 जून को बारात जानी हैं. एसएसपी को दिए शिकायती पत्र में शादी रुकवाने की मांग की गई है. वहीं महिला का आरोप है कटरा विधानसभा क्षेत्र के विधायक की सह पर यह शादी हो रही है. सोनी ने बताया कि पति ने एलआईसी में एक पॉलिसी कराई थी, जिसमें मुझे नॉमिनी भी बनाया था.

इसे भी पढ़ें- बदायूं: खाद्य विभाग की टीम की रिश्वतखोरी का वीडियो वायरल, डीएम ने दिए जांच के आदेश

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.