बदायूं: जिले में मंगलवार को दो घंटे हुई बारिश ने नगर पालिका परिषद की और प्रशासन के दावों की पोल खोल दी. शहर में चारों तरफ भारी जल भराव हो गया. लोगों के घरों और दुकानों में पानी घुस गया. वहीं राहगीरों को भी परेशानियों का सामना करना पड़ा.
दरअसल, नगर पालिका ने नालों की सफाई का दावा किया था. इसे लेकर जिला प्रशासन ने भी सख्ती दिखाई थी और शहर में नालों पर बने अवैध निर्माण को भी गिरा दिया गया था. अधिकारियों ने भी का दावा किया था कि इस बार बारिश में शहर में कहीं भी जल भराव की समस्या नहीं होगी. वहीं मंगलवार को दो घंटे की बारिश में ही पूरा शहर तालाब में तब्दील हो गया और चारों तरफ पानी ही पानी नजर आने लगा.
शहर में हुए जलभराव से प्रशासन के दावों की पोल खुल गई. जल भराव इतना अधिक रहा कि लोगों के घरों और दुकानों में पानी घुस गया. सड़क किनारे खड़ी कार आदि छोटे वाहन पानी में डूब गए. सड़कों पर कई फुट पानी भर गया. वहीं शहर के चौराहे पर जल भराव के कारण हादसा न हो इसकी पुलिस निगरानी करती नजर आयी.
वहीं स्थानीय लोगों का कहना है कि प्रशासन ने नालों की सफाई में लापरवाही बरती और सही से नालों की सफाई नहीं कराई गई. अगर नालों की सफाई सही से कराई गई होती, तो दो घंटे की बारिश में शहर तालाब नहीं बनता.