बदायूं: जिले में शनिवार से रुक-रुक कर हो रही बारिश ने नगर पालिका की पोल खोल कर रख दी है. शहर के कई इलाकों से जलभराव की तस्वीरें सामने आ रही हैं और लोग पानी के बीच से गुजरने को मजबूर हैं. जिला अधिकारी ने मानसून से पहले तली, झाड़, नाली और नालों की सफाई का वादा किया था, लेकिन उनका वादा भी अब हवा हवाई नजर आने लगा है. चारों तरफ थोड़ी सी बरसात में पानी भर जा रहा है और लोगों को उसके बीच होकर गुजरना पड़ रहा है.
बदायूं में थोड़ी सी बरसात होने पर गली-मोहल्लों में बरसात के पानी से सड़कों और गलियों में पानी भर जाता है. इससे नगर पालिका की पोल खुलती नजर आ रही है. वहीं जिलाधिकारी ने मानसून आने से पहले तली, झाड़, नाले-नालियों की सफाई के निर्देश दिए थे और कहा था कि बरसात आने से पहले नाले-नालियों की सफाई कराई जाएगी. सफाई शुरू भी हो गई थी, लेकिन अब मोहल्ले और गलियों में बरसात का पानी भरने से नगर पालिका और प्रशासन की पोल खुल गई है.
वहीं लोग बरसात के पानी में चलकर अपने गंतव्य को जा रहे हैं, जिससे उन्हें काफी परेशानी भी हो रही है. फिलहाल हर गली-मोहल्ले की सड़क पर हर जगह बरसात का भरा हुआ पानी नजर आ रहा है. वहीं दूसरी ओर इस जलभराव के साथ-साथ शहर में बिछी अंडरग्राउंड केबल का जाल भी नगरवासियों के लिए इन दिनों जी का जंजाल बना हुआ है. बरसात के बाद जलभराव होने पर करंट फैलने से दुर्घटना की संभावना भी बनी रहती है. फिलहाल जलभराव के कारण शहर के तमाम इलाके थोड़ी सी बारिश होने पर ही जलमग्न दिखाई देने लगते हैं, जिसने प्रशासन के दावों की पोल इस बरसात में खोल के रख दी है.
जिला अधिकारी कुमार प्रशांत के मुताबिक हमारी मंशा थी कि बरसात का सीजन शुरू होने से पहले नालों की साफ-सफाई करवा दी जाए, जिससे शहर में गंदा पानी न रुके और आम नागरिकों को परेशानी न हो. नालों की सफाई के लिए मजिस्ट्रेट भी अप्वॉइंट किए थे. इस बार नालों की सफाई बहुत वृहद स्तर पर करवाई जा रही है. सफाई व्यवस्था में हम कोई कोर कसर नहीं छोड़ रहे हैं.