बदायूं: बदायूं लोकसभा सीट पर में तीसरे चरण के लिए अब से कुछ ही देर में मतदान शुरू हो जाएगा. प्रशासन द्वारा मतदान का प्रतिशत बढ़ाने के लिए पूर्व में तमाम तरह के आयोजन किए गए हैं. वहीं बदायूं लोकसभा से कुल नौ प्रत्याशी चुनाव मैदान में है.
बीजेपी से संघमित्रा मौर्य, गठबंधन से धर्मेंद्र यादव, कांग्रेस से सलीम इकबाल शेरवानी और छह प्रत्याशी निर्दलीय चुनावी मैदान में हैं. मतदान से पूर्व मॉक पोल शुरू हो चुका है. सात बजे से वोटिंग शुरू हो जाएगी. प्रशासन ने सारी व्यवस्था चाक-चौबंद कर रखी हैं. प्रत्येक बूथ पर पुलिस के साथ-साथ पैरामिलिट्री फोर्स के जवान तैनात किए गए हैं. विकलांग मतदातों के लिए बूथ तक ले जाने को व्हील चेयर का इंतजाम बूथ पर रहेगा. साथ ही लोग निजी वाहनों से भी वोट डालने अपने पोलिंग स्टेशन तक जा सकते हैं, लेकिन वाहन को बूथ से 200 मीटर पहले ही रोकना होगा.
- 1--बदायूं सदर
- 2--बिल्सी
- 3--बिसौली
- 4--सहसवान
- 5--गुन्नौर
कुल वोटरों की संख्या...
- कुल--18,90,129
- पुरुष--10,25,789
- महिला--8,64,244
- थर्ड जेंडर--96