बदायूं : जनपद के बिनावर थाने में एसओ की जन्मदिन पार्टी में जमकर जाम छलके. पुलिस वालों ने खूब डांस किए. जनपद में 23 अप्रैल को मतदान होना है और आचार संहिता लगी हुई है, लेकिन लगता है कि वह सब कुछ आम आदमी के लिए है, पुलिस आचार संहिता के दायरे में नहीं आती है.
जनपद के बिनावर थानाध्यक्ष ने थाना परिसर में ही अपने जन्मदिन की पार्टी का आयोजन किया था, जिसमें लोगों ने जमकर जाम छलकाए. हद तो तब हो गई, जब कई पुलिसकर्मी वर्दी में ही बोतल से शराब गटकते नजर आए. बता दें कि थाना बिनावर बरेली के रास्ते में मुख्य मार्ग पर ही स्थित है, जहां से हर समय अधिकारियों की आवाजाही रहती है.
शराब में डूबे पुलिसकर्मियों का वीडियो वायरल
जनपद में आचार संहिता लगी हुई है, जिसको देखते हुए पुलिस को अलर्ट रखा गया है, लेकिन जन्मदिन पार्टी में जश्न मनाने से पुलिस कर्मी अपने आप को नहीं रोक पाए और थाने में ही शराब पार्टी आयोजित कर डाली. वहीं, इस पूरी पार्टी का वीडियो किसी ने बना कर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया है, जिसकी वजह से इस शराब पार्टी की चर्चा पूरे इलाके में आग की तरह फैल गई है.
जांच रिपोर्ट आने पर होगी कार्रवाई
इस पूरे मामले पर एसएसपी अशोक कुमार त्रिपाठी का कहना है कि ट्विटर के माध्य्म से मुझे एक वीडियो मिला है,जिसे देखने पर पता चला कि थाना बिनावर के परिसर में ही पार्टी में कुछ पुलिस कर्मी डांस कर रहे हैं. इस मामले की जांच पुलिस क्षेत्राधिकारी नगर को दे दी गई है. जांच रिपोर्ट आने पर कार्रवाई की जाएगी.