बदायूं: जिले के उसहैत थाना क्षेत्र में पुलिस पर ग्रामीणों ने गंभीर आरोप लगाए हैं. ग्रामीणों की मानें तो चौकी पुलिस ने आधी रात में तीन किसानों को उनकी खेत से गिरफ्तार कर लिया. ये तीनों किसान अपनी खेत में मक्का की रखवाली कर रहे थे. पुलिस की गिरफ्त में आए किसानों को पुलिस ने बेरहमी से पीटा. पीड़ित के परिजन रात में चौकी पहुंचे तो उनसे 10 हजार लेकर तीनों किसानों को छोड़ दिया.
पुलिस के खिलाफ लोगों ने किया प्रदर्शन
- पुलिस की इस कार्रवाई से नाराज ग्रामीणों ने उसहैत- कटरा सहादतगंज मार्ग पर जाम लगा दिया.
- इस दौरान ग्रामीणों ने पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की.
- दरअसल खेत में रखवाली कर रहे किसानों को पुलिस ने जुआरी समझकर गिरफ्तार कर लिया.
- वहीं पुलिस ने किसानों से पूछताछ करने के साथ ही मारपीट भी की.
लोगों को समझाकर जाम को समाप्त कर दिया गया है. पुलिस के खिलाफ लगाए गए आरोप निराधार हैं.
-अमृतलाल, एसओ, उसहैत, बदायूं