बदायूं : जिले के बिल्सी कस्बे के निकट जाहरवीर बाबा के मंदिर की जमीन पर कब्जा करने के आरोप में शुक्रवार को स्थानीय लोगों ने एक व्यक्ति की पिटाई कर दी. मारपीट करने के बाद लोगों ने आरोपी को जूते की माला पहनाने की कोशिश की. जमीन कब्जाने के आरोपी से मारपीट करने के बाद लोगों ने उसे पुलिस के हवाले कर दिया. स्थानीय लोगों का आरोप है, कि बिल्सी कस्बा निवासी अवधेश लड्ढा मंदिर की जमीन पर कब्जा करके अवैध निर्माण करा रहा है. स्थानीय लोगों ने आरोप लगाया कि अवधेश लड्ढा भूमाफिया है. अवधेश लड्ढा फर्जी तरीके से जमीनों की खरीद-परोख्त करता है.
वहीं इस मामले में पीड़ित अवधेश लड्ढा ने बताया कि वह मंदिर का ट्रस्टी है, शुक्रवार को वह मंदिर का सौंदर्यीकरण का कार्य देखने के लिए गया था. लड्ढा का कहना है कि आज जब वह मंदिर पहुंचा तो वहां मौजूद लोगों ने उसकी पिटाई कर दी. इसके अलावा मंदिर में चल रहे निर्माण कार्य को भी रोक दिया. अवधेश लड्ढा ने बताया कि मंदिर में लगभग 10 दिनों से सौंदर्यीकरण का कार्य चल रहा है.
शुक्रवार को वह दिन में लगभग 10.30 बजे मंदिर में चल रहे निर्माण कार्य को देखने गया था. उसी दौरान कुछ दबंग प्रवत्ति के लोगों ने उसके साथ मारपीट की है. अवधेश लड्ढा का आरोप है कि कस्बे के कुछ दबंद प्रवत्ति के लोग उससे पैसे की उगाही करना चाहते हैं. पैसे देने से मना करने पर उन्होंने मारपीट की है. इस मामले पर सीओ बिल्सी अनिरुद्ध सिंह ने बताया कि एक मामला संज्ञान में आया है, जिसमें पब्लिक द्वारा एक व्यक्ति के साथ मारपीट की गई है. इस बारे में मंदिर के प्रांगण में अवैध कब्जे की सूचना दी गई थी, संबंधित प्रकरण में आवश्यक कार्रवाई की जा रही है.