बदायूं: जिले में दुष्कर्म पीड़िता ने न्याय ने मिलने पर सुसाइड कर ली. दरअसल दुष्कर्म पीड़िता अधिकारियों के दफ्तर के चक्कर लगाकर परेशान हो चुकी थी, लेकिन पीड़िता की सुनवाई नहीं हुई. पीड़िता के घर से एक सुसाइड नोट भी मिला है, जिसमें पीड़िता ने अपने परिवार वालों से माफी मांगी है.
जानिए, पूरा मामला
- दरअसल दातागंज कोतवाली क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली महिला बदायूं दवाई लेने जा रही थी.
- इसी दौरान रास्ते में तीन लोगों ने महिला को किसी बात की झांसा देकर सिकंदराबाद ले गए.
- इस दौरान इन लोगों ने महिला के साथ सामूहिक दुष्कर्म जैसी घिनौनी अपराध का अंजाम दिया.
- कुछ दिनों बाद किसी तरह पीड़िता अपने परिजनों के पास पहुंची.
- घर पहुंचने के बाद पीड़िता ने दातागंज कोतवाली पहुंचकर अपनी आपबीती सुनाई, लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की.
- एडीजी से तहरीर देने के बाद आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई.
- वहीं परेशान पीड़िता ने रविवार को आत्महत्या कर ली, पीड़िता की घर से एक सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है.
एसएसपी अशोक कुमार त्रिपाठी का कहना है एक विवाहिता ने आत्महत्या कर ली है. मौके पर अधिकारी गए तो वहां पर पता चला कि पीड़िता ने एक प्रार्थना पत्र एडीजी को दिया था. जिसपर एफआईआर दर्ज करवाने के लिए कहा गया था. इस मामले में एफआइआर भी दर्ज हो गई थी. इसमें जो तथ्य सामने आ रहे हैं, उसमें लिखा है कि पीड़िता को इसका एक रिश्तेदार और उसके दो साथी मिलकर सिकंदराबाद ले गए थे और वहां घटना को अंजाम दिया. जांच के आधार पर कार्रवाई की जाएगी.