बदायूं: देश भर में हो रहे सीएए के विरोध प्रदर्शन और हिंसा को लेकर बदायूं में पुलिस अलर्ट हो गई है. शुक्रवार को जुम्मे की नमाज को लेकर पुलिस सुबह से ही अलर्ट मोड पर थी.
कड़े पहरे की बीच हुई शांतिपूर्ण नमाज शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न हुई नमाजदेश भर में हो रहे सीएए के विरोध प्रदर्शन और हिंसा को लेकर बदायूं पुलिस सक्रीय हो गई है. शुक्रवार को जुमे की नमाज को लेकर सुबह से ही पुलिस चौकसी बरत रही थी. इसके साथ ही संदिग्ध व्यक्तियों पर भी नजर रखी जा रही थी. मस्जिद के पास भारी पुलिस फोर्स को तैनात किया गया था. पुलिस की सतर्कता की वजह से बदायूं में शांतिपूर्ण ढंग से नमाज को अदा किया गया.ये भी पढ़ें:
दीवाली गिफ्ट में लाया पिस्टल से भरा डब्बा, बन गया सरकारी बंदूकों का निशाना!
देश भर सीएए को लेकर प्रदर्शन हो रहे है, इसलिए हम लोग अलर्ट है. जुमे की नमाज की वजह से हर जगह पुलिस की तैनाती की गई थी. वहीं जुमे की नमाज को सकुशल सम्पन्न कराया गया.
-जितेंद्र श्रीवास्तव, एसपी सिटी