बदायूं: जिले में कोरोना संक्रमित के पूरे चार मामले हो गए हैं. जिसमें जालंधरी सराय निवासी सहित दो और लोग कोरोना संक्रमित मिले हैं. वहीं अफसरों ने आधी रात शहर के जालंधरी सराय इलाके को सील करना शुरू किया.
दो और कोरोना वायरस पॉजिटिव केस
शहर के जालंधरी सराय के युवक सहित दो और लोग कोरोना संक्रमण मिला हैं. देर रात आई रिपोर्ट के बाद दोनों कोरोना संक्रमित मरीजों को बरेली रेफर कर दिया गया है. दो और नए केस मिलने के बाद जिले में कुल कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 4 हो गई है.
![कोरोना पॉजिटिव मरीज](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/up-bad-01-braking-vis-10010_16042020072306_1604f_1587001986_335.jpg)
देर रात आई जांच रिपोर्ट के बाद 2 पॉजिटिव मरीज निकलने से प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है. इलाके को सील करने की और सैनिटाइज करने की कार्रवाई प्रशासन द्वारा की जा रही है.
दिल्ली में नौकरी करता है चौथा मरीज
2 मरीज जिले की सहसवान तहसील इलाके के हैं जो कुछ दिन पहले मिले थे. बुधवार को मिले 2 मरीजों में से एक जरीफ नगर थाना क्षेत्र इलाके का है और एक मरीज बदायूं शहर के जालंधरी सराय इलाके का निवासी है. शहर का रहने वाला मरीज मार्च के आखिरी हफ्ते में दिल्ली से लौटा था. वहीं जरीफनगर इलाके का मरीज जमातीओं के संपर्क में आने से कोरोना पॉजिटिव हुआ था. जिला प्रशासन ने पॉजिटिव केस मिलने वाले सभी इलाकों को सैनिटाइज करवा कर सील कर दिया है. इलाके में लोगों के बाहर निकलने पर भी प्रशासन सख्ती बरत रहा है.
जिले में अभी तक 4 कोरोना वायरस पॉजिटिव मरीज पाए गए हैं, जिनमें से 2 जमाती हैं तथा 1 जमातियों के संपर्क में आने वाला व्यक्ति है. चौथा व्यक्ति शहर का मरीज है जो दिल्ली में नौकरी करता था. सारे मरीजों का इलाज बरेली के मंडलीय चिकित्सालय में चल रहा है. इलाके को सैनिटाइज करवाकर सील कर दिया गया है. अभी जो सैंपल गए हुए हैं उनमें से कुछ और सैंपल की जांच रिपोर्ट आनी बाकी है.
डॉ. यशपाल सिंह,सीएमओ, बदांयू