बदायूं: यात्रियों से बदसलूकी करना एक टीटी को भारी पड़ गया. बदायूं रेलवे स्टेशन से 10 मई को एक वीडियो वायरल हुआ था. जिसमें टीटी दो युवकों की कॉलर पकड़ कर खींच रहा था. पीछे दो महिलाएं थीं जो दोनों युवकों को छोड़ने की गुहार लगा रही थीं लेकिन टीटी उनकी कॉलर पकड़ कर अपने कमरे में ले गया. जब महिलाओं ने कमरे के अंदर जाने की कोशिश की तो टीटी ने उनके साथ बदसलूकी की और उन्हें गाली देकर धक्का मार दिया.
पढ़ें- बदायूं : टीटी ने महिला और उसके परिवार से की बदसलूकी
आखिर क्यों निलंबित हुआ टीटी...
- टीटी ने जिन दोनों युवकों को पकड़ा था उनका कसूर था कि वह रेलवे स्टेशन पर बीड़ी पी रहे थे.
- कानूनी तौर पर रेलवे स्टेशन पर धूम्रपान करना मना है.
- बीड़ी पीने के जुर्म में टीटी ने दोनों युवकों के कॉलर पकड़ कर खीचकर ले जा रहा था.
- कानूनी तौर पर टीटी को भी कॉलर पकड़ने का अधिकार नहीं है और न ही महिलाओं से बदसलूकी का अधिकार है.
- बदसलूकी की शिकार महिलाओं ने आरोप लगया था कि टीटी ने उनसे 200 रुपये लिए थे. इसके बाद उन दोनों युवकों को छोड़ दिया था.
- ईटीवी भारत ने इस खबर को प्रमुखता से दिखया था. जिसके बाद रेलवे के पीआरओ ने जांच की बात कही थी.
- ईटीवी की खबर का असर हुआ है और रेलवे विभाग ने टीटी पर कार्रवाई करते हुए उसे निलंबित कर दिया है.