बदायूं: जिले के दातागंज कस्बे में हाई टेंशन लाइन की चपेट में एक ट्रक आ गया . जिससे चालक की मौत हो गई. वहीं परिचालक सहित 3 की लोग गम्भीर रुप से घायल हो गए. घायलों को एक प्राइवेट हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
जनपद के दातागंज कस्बे में ख्वाजा गरीब नमाज धर्मकांटे के ऊपर से गुजर रही हाई टेंशन लाइन की चपेट में एक ट्रक आ गया. जिससे चालक और परिचालक गम्भीर रूप से घायल हो गए. आनन फानन में दोनों को एक प्राइवेट हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया. जहां चालक आशिफ अली की मौत हो गई. वहीं परिचालक की हालत गंभीर बनी हुई हैं. वहीं शव को पुलिस ने पोस्टमार्टम को लिए भेज दिया है.
वहीं चालक के परिजन मौके पर पहुंच गए. परिजनों का आरोप हैं कि धर्मकांटे के मालिक ने चालक का सही ढंग से मौके पर इलाज नहीं करवाया, जिससे चालक की मौत हुई हैं.