बदायूं: जिले के उसावां थाना क्षेत्र के म्याऊं-हजरतपुर मार्ग पर कार और ट्रैक्टर-ट्राली में भिंड़त में हो गई. इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई, जबकि कई अन्य घायल हो गए. ट्रैक्टर-ट्राली में कांवड़ियें सवार थे, जो जलाभिषेक करने ग्राम पटना दवकली शिव मंदिर जा रहे थे. वहीं घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. घायलों को पीएचसी में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है.
कांवड़ियों से भरी थी ट्रैक्टर-ट्राली -
- जिले के उसावां थाना क्षेत्र के म्याऊं-हजरतपुर मार्ग पर कार और ट्रैक्टर-ट्राली में जोरदार टक्कर हो गई.
- इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई, साथ ही कई अन्य लोग घायल हो गए.
- जिस ट्रैक्टर-ट्राली से कार टकराई, उसमें कांवड़ियों का जत्था सवार था.
- ये कांवड़ियें शाहजहांपुर जिले के गढ़िया रंगीन थाना क्षेत्र के खिरिया रतन गांव के रहने वाले थे.
- कांवड़ियें जलाभिषेक करने के लिए ग्राम पटना देवकली शिव मंदिर जा रहे थे.
इसे भी पढ़े- बदायूं: नहीं थम रहा अस्पताल में मौतों का सिलसिला, 20 दिन में 13 बच्चों की मौत
आपको बता दें कि हादसे में मरने वाले कार चालक मोहम्मद हयात गांव चकवा थाना हजरतपुर का बताय जा रहा है. वहीं कांवड़िया रामविलास गांव खिरिया रतन थाना गढ़िया रंगीन का रहने वाला था.