बदायूं: जिले के बिसौली कोतवाली क्षेत्र में बाइक सवार पति-पत्नी और उसका चचेरा भाई ज्यारत पर चादरपोशी करके घर लौट रहे थे. इसी दौरान बाइक और पिकउप की आमने सामने की टक्कर हो गई. इस सड़क दुर्घटना में पति-पत्नी सहित चचेरे भाई की मौत हो गई.
घटना बिसौली कोतवाली छेत्र के रानेट इलाके की है. घटना के बाद पुलिस ने पिकउप और उसके ड्राइवर को मौके पर ही पकड़ लिया. पुलिस ने तीनो के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मृतक उघेती थाना क्षेत्र के मोहन नगर गांव के रहने वाले है शमशेर, फातमा और जलालुद्दीन बाइक से घर लौट रहे थे. इसी दौरान तेजरफ्तार पिकअप वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी.
पूरे मामले पर एसपी ग्रामीण सिद्धार्थ वर्मा का कहना है कि बिसौली इलाके में रानेट चौराहे पर एक पिकअप और बाइक में टक्कर हुई है, जिसमे 3 लोगो की मौत हो गई है शवों को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया गया है. अन्य विधिक कार्रवाई की जा रही है.