बदायूं: जिले में कोरोना के 3 नए केस पॉजिटिव आने के बाद प्रशासन बहुत सजग हो गया है. जिले में पॉजिटिव केसों की संख्या कुल मिलाकर 8 हो गई है. जिले के सीएमओ का कहना है कि हमारे जनपद से कुल 254 सैंपल जांच के लिए भेजे गए थे, जिसमें से अभी 109 सैंपलों की रिपोर्ट पेंडिंग है.
कल देर रात आई जांच रिपोर्ट में एक नेपाली युवक समेत शहर के दो लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए. शहर के फकीरी सराय में रहने वाली एक महिला तथा उसका बच्चा पॉजिटिव पाया गया है. कुछ नेपाली युवक जो पैदल नेपाल जा रहे थे, उन्हें स्वास्थ्य विभाग द्वारा क्वारंटाइन करके उनके सैंपल जांच के लिए भेजे गए थे, जिसमें से एक नेपाली युवक कोरोना पॉजिटिव पाया गया है.सीएमओ डॉ. यशपाल सिंह के मुताबिक जनपद में कुल 8 केस पॉजिटिव आए हैं. उनका कहना है कि 254 सैंपल टेस्टिंग के लिए भेजे थे, जिसमें 109 लोगों की रिपोर्ट आना बाकी है. शनिवार को जिले में तीन केस कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे. जिसमें से एक नेपाली युवक है, जो बाहर से आया था और नेपाल जा रहा था. 2 अन्य केस जो पॉजिटिव आए हैं जो कि पूर्व में कासगंज जिले में निकले कोरोना पॉजिटिव व्यक्ति के रिश्तेदार हैं. इनमें एक 9 साल का बच्चा है और एक 25 वर्षीय महिला है.