बदायूं: जिले के उसावा थाना क्षेत्र में म्याऊं हजरतपुर मार्ग पर ग्राम अहमदगंज के पास दो बाइकों की सामने से हुई टक्कर मेंं एक बच्चा समेत तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को म्याऊं पीएचसी पर भर्ती कराया. घायलों की हालत को गंभीर देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया. वहीं मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के भेज दिया गया.
एक बाइक म्याऊं की तरफ से हजरतपुर की ओर तेज रफ्तार में जा रही थी. दूसरी बाइक हजरतपुर की तरफ से म्याऊं की तरफ आ रही थी. दोनों में आमने-सामने से जबरदस्त टक्कर हो गई. टक्कर होने के दौरान मौके पर तीन लोगों की मौत हो गई और तीन लोग घायल हो गए.
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि दोनों बाइकों की टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों बाइक बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गईं. इनके अगले व्हील पूरी तरह टूट गए. मरने वालों में टीटू पुत्र विशाल (8) और राजीव पुत्र श्यामवीर (35) निवासी ग्राम मौजमपुर थाना हजरतपुर के हैं और मृतक वेदपाल पुत्र खेमपाल (25) बरेली के छोटी कुनिया के हैं.
वहीं मौजमपुर के नरसिंह पुत्र बहोरन सहित एक महिला गंभीर रूप से घायल है. वेदपाल का साथी नन्हें पुत्र लटूरी भी गम्भीर रूप से घायल हुए हैं. जिला अस्पताल के चिकित्सक ने बताया कि उसावा थाना क्षेत्र से तीन शवों को लाया गया है, जिनको मोर्चरी में रखवा दिया गया है. घायलों का इलाज किया जा रहा है.